15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Biporjoy मचा सकता है गुजरात के इन जिलों में भारी तबाही, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

बिपरजाॅय के प्रभाव से गुजरात के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गयी है, जिसके अगले दो दिनों में और तेज होने की उम्मीद है. सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय जिलों में आज कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.

Cyclone Biporjoy status live : चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ से व्यापक क्षति हो सकती है. यह अनुमान आज भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी किया गया है. आईएमडी का अनुमान है कि चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर जिले में सबसे ज्यादा तबाही मचा सकता है.

गुजरात के कई इलाकों में हो रही है बारिश

आज दोपहर मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान में यह कहा गया है कि साइक्लोन बिपरजाॅय की वजह से गुजरात में बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी. बिपरजाॅय के प्रभाव से गुजरात के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गयी है जिसके अगले दो दिनों में और तेज होने की उम्मीद है. सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय जिलों में आज कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

15 जून को होगा साइक्लोन बिपरजाॅय का लैंडफाॅल

मौसम विभाग के अनुसार 15 जून को चक्रवाती तूफान लैंडफाॅल करेगा जिसके प्रभाव से तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी और कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी. इसके अलावा गुजरात के पोरबंदर, राजकोट, मोरबी में और जूनागढ़ के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है.

आईएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया

आईएमडी ने 15 और 16 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, क्योंकि इन दो दिनों में गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश होगी. 16 जून को उत्तरी गुजरात और आसपास के दक्षिण राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

चलेंगी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं

आईएमडी ने अपने एक बुलेटिन में कहा है कि चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय 14 जून की सुबह तक उत्तर और उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा. फिर 15 जून की तक यह तूफान गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तटों से टकरायेगा, जिसके प्रभाव से 125 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. जिसकी वजह से गुजरात के द्वारका, जामनगर, कच्छ और मोरबी जिले में भारी नुकसान संभव है.

Also Read: Breaking News Live: दिल्ली-NCR, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में महसूस किये गए भूकंप के झटके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें