13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Tracker: इन राज्यों में तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान फेंगल, भारी बारिश की चेतावनी, जानिए कब करेगा एंट्री

Cyclone Tracker:  बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. जल्द ही यह चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा.

Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी से फिर एक आफत भारत में धमक सकती है. एक और चक्रवाती तूफान बन रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में जल्द ही तब्दील हो जाएगा. इसके असर से तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कई और राज्यों में जोरदार बारिश की संभावना है. तूफान को लेकर मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

तूफान की दस्तक

यह तूफान बुधवार को त्रिंकोमाली से करीब 120 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में था. जबकि नागपट्टिनम से 370 किमी दक्षिण पूर्व, पुडुचेरी से 470 किमी दक्षिण पूर्व और चेन्नई से 550 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में था. मौसम वैज्ञानिक लगातार इस पर नजर रख रहे हैं. इसे डीडब्ल्यूआर कराईकल की ओर से ट्रैक किया जा रहा है. तूफान से पहले ही तमिलनाडु के तटों पर हलचल तेज हो गई है. समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं.

श्रीलंका और तमिलनाडु में बारिश

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण श्रीलंका के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. जाफना, ववुनिया, मुल्लैतिवु और बाटिकलोआ में भारी बारिश देखने को मिली. कई इलाकों में तेज हवा भी चल रही है. तमिलनाडु में भी भयंकर बारिश हो रही है. कुड्डालोर, कराईकल, अतिरामपट्टिनम, परंगिपेट्टई, मीनाम्बक्कम समेत कई और इलाकों में भारी बारिश हो रही है.

इन राज्यों में दिख सकता है तूफान का असर

चक्रवाती तूफान फेंजल का तमिलनाडु में व्यापक असर पड़ने की संभावना है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश और ओडिशा पर भी इसका असर दिख सकता है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक चक्रवाती तूफान  या तो आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय हिस्सों से टकरा सकता है या फिर यह तट के बेहद करीब से होकर आगे बढ़ जाएगा. ऐसे में आंध्र प्रदेश की पूरी तटरेखा और ओडिशा के दक्षिणी तटीय हिस्सों पर भारी बारिश का खतरा मंडराएगा. तूफान का असर पुडुचेरी में भी दिख सकता है.

Also Read: Kal Ka Mausam: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, कंपकंपाने वाली पड़ेगी ठंड, जानिए IMD का ताजा अपडेट 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें