14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे को चूमते हुए दलाई लामा का वीडियो वायरल, बयान जारी कर मांगी माफी

दलाई लामा के अधिकारिक बयान में कहा गया है कि एक वीडियो क्लिप वायरल है, जिसमें एक छोटा बच्चा दलाई लामा से गले लगने की गुजारिश करता है.

धर्म गुरु दलाई लामा की ओर से एक अधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने माफी की अपील की है. दरअसल दलाई लामा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक बच्चे को होंठों पर चूमते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में उनकी निंदा होने लगी और उनके आचरण को अनुचित बताया गया.

अधिकारिक बयान जारी

दलाई लामा के अधिकारिक बयान में कहा गया है कि एक वीडियो क्लिप वायरल है, जिसमें एक छोटा बच्चा दलाई लामा से गले लगने की गुजारिश करता है. दलाई लामा उसके साथ बहुत ही स्नेह से मिलते हैं और उसके होंठों को चूमते हैं.


मित्रवत व्यवहार करते हैं दलाई लामा

इस वीडियो क्लिप के जारी होने के बाद कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे थे, इसलिए अधिकारिक बयान जारी कर दलाई लामा की ओर से माफी मांगी गयी है. बयान में कहा गया है कि दलाई लामा बच्चे के परिवार और उसके कई मित्रों से माफी चाहते हैं. बयान में कहा गया है कि दलाई लामा कई लोगों से कैमरे के सामने और कैमरे के पीछे भी मिलते हैं, जहां उनका व्यवहार काफी सहज और मित्रवत होता है. वे इस घटना पर अफसोस जताते हैं.

Also Read: Breaking News: अग्निपथ योजना को सही ठहराने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज
दलाई लामा का इस कारण भी रहे विवादों में 

तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा का बयान पहले भी विवादों में रहा है. कुछ समय पहले उन्होंने महिलाओं पर टिप्पणी की थी और यह कहा था कि महिलाओं को आकर्षक होना चाहिए. उनके इस बयान पर जब विवाद बढ़ा था तो उनकी ओर से खेद व्यक्त किया गया था.

तिब्बतियों के धर्मगुरु हैं दलाई लामा

तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा का जन्म 1935 में जन्म हुआ है. वे 1959 से भारत में रह रहे हैं. वे तिब्बत से निर्वासित हैं और भारत में रहकर अपने लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें