मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर जो खबर वायरल है उसके अनुसार, दावा किया जा रहा कि दाऊद को कराची में जहर दिया गया है जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती है. बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्ट किसी की ओर से नहीं की गई है.
दरअसल, सोशल मीडिया यूजर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. वे दावा कर रहे हैं कि किसी अनजान शख्स ने दाउद को जहर दे दिया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई. दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दाऊद की गैंग के पूर्व सदस्य की ओर से जानकारी दी गई है कि दाऊद गंभीर बीमारी से पीड़ित है. इस वजह से उसे कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल में भर्ती होने को लेकर रहस्य बरकरार
अटकलें लगाई जा रही हैं कि उसे अचानक अस्पताल में भर्ती कराने के पीछे की वजह जहर हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दाउद को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. जहां वह भर्ती है वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. केवल शीर्ष अधिकारी और परिवार के गिने-चुने लोग ही उसके पास जा रहे हैं. आपको बता दें कि मोस्ट वांटेड आतंकवादी और डी-कंपनी का प्रमुख दाऊद इब्राहिम को भारत बहुत ही शिद्दत से खोज रहा है. वह 1993 के मुंबई बम विस्फोटों का मास्टरमाइंड है. इस धमाके में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी. भारत के द्वारा मोस्ट वांटेड आतंकवादी घोषित किये जाने के बाद से वह फरार था. उसे पाकिस्तान ने शरण दे रखी है.