20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chennai Air Show: चेन्नई में वायुसेना का एयर शो देखने आए 3 लोगों की मौत, करीब ढाई सौ लोग अस्पताल में भर्ती

Chennai Air Show: इंडियन एयरफोर्स की 92वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एयर शो का में तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 230 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Chennai Air Show: इंडियन एयरफोर्स की 92वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एयर शो का में तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दम घुटने से तीन दर्शकों की मौत हुई है. वहीं, 230 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यातायात में अव्यवस्था के कारण शहर के कई जगहों पर इस तरह की घटनाए देखने को मिली. एयर शो देखने के लिए जमा हुए हजारों लोगों को कार्यक्रम के बाद घर लौटने में कई तरह परेशानियों को सामना करना पड़ा.

बताया जा रहा है कि उमस भरी गर्मी के कारण लोगों की हालत खराब हो गई. निकटवर्ती लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए और कई लोगों को प्लेटफॉर्म पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया था. इसके बावजूद कई लोगों ने खतरा उठाकर यात्रा की और कई लोगों की ट्रेन छूट गई. वहीं, एयर शो स्थल के नजदीक अन्ना स्क्वायर पर बस स्टॉप पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र थी.

वहीं पुलिस ने बताया कि तीन एंबुलेंस ट्रैफिक जाम में फंस गए जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मरीना पर लगभग भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी और गर्म मौसम के कारण कई लोग बेहोश हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. भारी भीड़ के कारण मरीना से शहर के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया. वाहन एक ही स्थान पर लंबे समय तक खड़े रहे.

घटना को लेकर एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी ने ट्वीट कर कहा है कि यह जानते हुए कि लाखों लोग घूमने आएंगे. इसके बाद भी कार्यक्रम में प्रशासनिक व्यवस्था और यातायात का ठीक से प्रबंध नहीं किया गया. पुलिस बल भी संख्या भीड़ को संभालने के लिए पर्याप्त नहीं थी. उन्होंने लिखा है कि खबर चौंकाने वाली है कि लोग भारी ट्रैफिक में फंसे रहे. यहां तक ​​कि पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है, और लू लगने के कारण कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों की मौत की भी खबर है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना जताई है.

बता दें, रविवार को भारतीय वायुसेना के विमानों ने मरीना तट के आसमान में अपनी वायुशक्ति और युद्ध-कौशल का प्रदर्शन करते हुए यहां उपस्थित जनसमुदाय को रोमांच से भर दिया. ये लोग रविवार को उमस के बावजूद हजारों की संख्या में यहां पहुंचे और राफेल समेत भारतीय वायुसेना के विभिन्न लड़ाकू विमानों के रणकौशल का भरपूर आनंद उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें