24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में आलमारी से मिला महिला का क्षत-विक्षत शव, हत्या के आरोप में बेटी गिरफ्तार

डीसीपी प्रवीण मुंढे ने बताया, लालबाग इलाके में एक 53 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक की थैली में मिला था. मृतक महिला की 22 वर्षीय पुत्री को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

मुंबई के लालबाग इलाके में एक 53 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक की थैली में मिला था. अब इस मामले में मृतक की बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिंपल प्रकाश जैन के रूप में हुई है.

मृतक की बेटी के खिलाफ धारा 302 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

मुंबई की कालाचौकी पुलिस ने मां की हत्या के मामले में आईपीसी की धारा 302 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मृतक की बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी को पूछताछ के लिए पुलिस ने लिया था हिरासत में

डीसीपी प्रवीण मुंढे ने बताया, लालबाग इलाके में एक 53 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक की थैली में मिला था. मृतक महिला की 22 वर्षीय पुत्री को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

महीनों से लापता थी महिला, आलमारी से मिला था शव

पुलिस ने बताया, महिला महीनों से गायब थी. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने कई जगहों पर महिला की तलाश की, लेकिन जब घर की छानबीन की गयी, तो आलमारी से प्लास्टिक की थैली महिला का क्षत-विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया.

दिल्ली में हुई थी श्रद्धा की खौफनाक हत्या, आरोपी ने मर्डर के बाद शव के कर दिये थे 35 टुकड़े

गौरतलब है कि शव के टुकड़े-टुकड़े करने का सबसे पहला मामला दिल्ली से आया था. पिछले साल 18 मई को आरोपी आफताब पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और फिर लाश के 35 टुकड़े कर दिये थे. उसने शव के टुकड़ों को फ्रिज में कई दिनों तक बंद रखा था. वह रोज शव के टुकड़ों को महरौली के जंगल में फेंकता था.

Also Read: छत्तीसगढ़ में श्रद्धा मर्डर जैसी वारदात, पत्नी की हत्या के बाद शव के 5 टुकड़े कर टंकी में छुपाया, पति गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें