12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi AQI : दिवाली में घुटेगा दिल्ली का दम, अलर्ट जारी

Delhi AQI : दिल्ली में अनुकूल हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल रहा है लेकिन दिवाली तक यह खराब श्रेणी में पहुंच सकता है. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Delhi AQI : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनुकूल हवाओं के कारण शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला. हालांकि इसके बाद भी वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (ईडब्ल्यूएस) की मानें तो , अगले एक-दो दिन तक अनुकूल हवा रहने की संभावना है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिलेगी. इसके बाद प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण दो-तीन दिनों में प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने की संभावना है, वहीं 31 अक्टूबर तक एक्यूआई 400 भी पहुंच सकता है.

Diwali Date: दिवाली कब है?

इस बार दिवाली की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति दिख रही है. बड़ी दिवाली किस दिन मानाई जाएगी? इस सवाल का जवाब सभी ढूंढ़ रहे हैं. पंचांग के अनुसार दिवाली का त्योहार सर्वसम्मति से 31 अक्टूबर को मनाया जाना चाहिए.

Delhi AQI Today : दिल्ली के किन इलाकों में एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में ?

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों पर नजर डालें तो , दिल्ली में शनिवार सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 227 दर्ज किया गया जबकि शुक्रवार सुबह यह 281 था. शुक्रवार को शाम 4 बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई 270 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली में यह लगातार दूसरा दिन है जब एक्यूआई में सुधार देखने को मिला है जबकि पिछले 4 दिनों तक एक्यूआई ‘बेहद खराब’ रहा था. मुंडका और आनंद विहार में शनिवार को भी एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया.

Delhi AQI News : कितना एक्यूआई होता है अच्छा?

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है. वहीं 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ एक्यूआई होता है. 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गाय है.

Delhi Weather : कैसा रहेगा दिल्ली को मौसम?

इस बीच, दिल्ली में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस मौसम के औसत तापमान से 1 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 68 प्रतिशत दर्ज किया गया. विभाग ने दिल्ली में दिन में आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है.
(इनपुट पीटीआई)

Read Also : Weather Forecast : अब हाड़ कंपाने वाली ठंड के लिए हो जाएं तैयार, अलर्ट जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें