17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Care Hospital Fire: कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 30 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा

Baby Care Hospital Fire: पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए.

Baby Care Hospital Fire: दिल्ली के बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने की घटना मामले में गिरफ्तार अस्पताल के मालिक नवीन खिची और डॉ आकाश को 30 मई तक तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. 25 मई को विवेक विहार के अस्पताल में आग लगने से 6 नवजात शिशुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

बेबी केयर हॉस्पिटल फायर मामले की जांच जारी

विवेक विहार में बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लगने की घटना पर दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, वीडियो की जांच और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद अधिक जानकारी सामने आएगी, क्योंकि जांच शुरू कर दी गई है. प्रथम दृष्टया मुझे ऐसा लगता है कि आग लगने के पीछे कोई और कारण नहीं बल्कि बिजली की खराबी है. यदि कोई दूसरा निकास या कोई अन्य आसान पहुंच होती, तो हम अधिक बच्चों को बचा सकते थे.

सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को आठ जून तक अग्नि सुरक्षा ऑडिट पूरा कराना होगा: भारद्वाज

दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत के बाद सरकार सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को आठ जून तक अग्नि सुरक्षा ऑडिट पूरा कराने और एक अनुपालन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश देगी. स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारद्वाज ने पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शिशु अस्पताल में हुई आग लगने की घटना पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई थी. उन्होंने पत्रकारों से कहा, हमने 24 अप्रैल को सभी अस्पतालों को अग्नि सुरक्षा तैयारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे. हमने उन्हें अग्नि सुरक्षा ऑडिट कराने के लिए कहा था. हम दिल्ली के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को आठ जून तक अग्नि सुरक्षा ऑडिट कराने और स्वास्थ्य विभाग को एक अनुपालन रिपोर्ट सौंपने के लिए कहेंगे.

दो नर्सों और कुछ स्थानिय लोगों ने दिखाई वीरता

दिल्ली के मंत्री ने यह भी कहा कि दो नर्सों और कुछ स्थानीय व्यक्तियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना शिशुओं को बचाया. उन्होंने कहा, हम वीरता पुरस्कारों के लिए उनके नामों की अनुशंसा करेंगे. भारद्वाज ने कहा कि राजस्व विभाग को आग में मारे गए बच्चों और घायलों के परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा जाएगा.

Also Read: Maliwal Assault Case: बिभव कुमार की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित, मालीवाल ने मारपीट की बात दोहराई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें