CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बिगड़ती सेहत के बीच उनकी रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता जंतर-मंतर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की ‘आवाज को दबाने’ को दबाने की कोशिश की जा रही है. विरोध प्रदर्शन के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत के लिए भी केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. विपक्षी दलों के नेताओं ने रैली के दौरान भारत माता की जय और तानाशाही खत्म करो के नारे भी लगाए.
पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बताया दिल्ली के सीएम को है जान का खतरा
रैली में बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की राजनीति नफरत फैलाने और दिल्ली के लोगों का काम रोकने की है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोगों के लिए लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि मेरे पति के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई. उनकी जान खतरे में है. सुनीता ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम केजरीवाल को क्यों गिरफ्तार किया? यह साजिश और दबाव के कारण हुआ.
जमानत मिलने पर भी नहीं हुई जेल से रिहाई- सुनीता केजरीवाल
इंडिया गठबंधन की रैली में बोलते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा कि निचली अदालत ने केजरीवाल को जमानत दे दी थी. लेकिन केंद्र ने दोहरी कार्रवाई की ईडी ने जमानत पर रोक लगवा दी और सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले 22 सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं. ऐसी हालत में भी उन्हें इंसुलिन दिलाने के लिए कोर्ट की दहलीज तक जाना पड़ा. सुनीता ने कहा कि जब सीएम केजरीवाल घर पर थे, तो कई बार उनकी शुगर लेवल काफी कम हो जाता था, ऐसे में उनके कुछ मीठा खाने को हम देते थे. उन्होंने कहा कि चार चार-पांच महीने में एक बार होता था.
क्यों केजरीवाल को जेल में रखा जा रहा है- गोपाल राय
आप की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने रैली में कहा कि हिरासत में सीएम केजरीवाल का सुगर लेवल काफी कम हो रहा है. सीएम केजरीवाल को निचली अदालत और सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन उन्हें जेल में रखने की साजिश रची गई. बीजेपी विपक्षी नेताओं को जेल में क्यों डालना चाहती है? यूपीएससी के तीन अभ्यर्थियों की मौत के लिए कौन जिम्मेदार है? आप नेता ने कहा कि जब उपराज्यपाल से घटना के बारे में पूछा गया, तो वह चुप हो गए.
ऐसे संगठनों को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे- अखिलेश यादव
दिल्ली के जंतर-मंतर पर इंडिया ब्लॉक के विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव से उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार के पास कई ऐसे संगठन है, जो समय-समय पर राजनेताओं को परेशान करते हैं. वे संगठन ऐसा करते हैं उन्हें न्याय नहीं मिलने देंगे. अखिलेश ने कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो ऐसे संगठनों को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे.हमारे लोकतंत्र में किसी पर भी झूठा आरोप नहीं लगाया जा सकता. भाषा इनपुट से साभार\
तीन छात्रों की मौत का जिम्मेदार…’,I-N-D-I-A गठबंधन की महारैली पर बीजेपी का तंज- देखें वीडियो