Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब पूर्व बस मार्शल भी कूद गए हैं. दिल्ली के बस मार्शल अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन अब वो पूर्व मार्शल जनहित दल के नाम से चुनावी मैदान में उतरेंगे. मार्शल दल ने जारी किए अपने पहले लिस्ट में छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं. दल के अनुसार छह में से पांच ऐसे उम्मीदवार हैं जो पूर्व बस मार्शल रहें हैं.
इन सीटों पर मार्शल दल ने उम्मीदवार
पूर्व मार्शल जनहित दल ने दिल्ली के नई दिल्ली,मुंडका,नरेला,मुस्तफाबाद,तिरमारपुर और बुराड़ी से अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. नरेला से श्यामो देवी, मुस्तफाबाद से ललित भाटी, नई दिल्ली से आदित्य राय, तिरमारपुर से राकेश रंजन श्रीवास्तव और बुराड़ी से अनिल कुमार चुनाव लड़ेंगे. पहली बार ऐसा होगा कि ऐसा कोई संगठन भी दिल्ली के विधानसभा चुनावों में अपना भाग्य आजमाने जा रहा है.
यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में BJP कर रही इन फॉर्मूले पर उम्मीदवारों का चयन, पढ़ें इसके बारे में
कई और दल लड़ेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव(Delhi Election 2025)
इस बार के दिल्ली चुनाव में कई अन्य राजनीतिक दल भी चुनावी मैदान में हैं. लेफ्ट पार्टी,AIMIM और अन्य दल इस बार चुनाव लड़ने वाले हैं. लेफ्ट पार्टियां पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं हालांकि इसका कुछ सियासी असर पिछले चुनावों में नहीं देखा गया था. एनडीए गठबंधन से उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी इस बार जनता दल (यू) को भी एक या दो सीटें दे सकती है. समाजवादी पार्टी ने पहले ही इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है.
यह भी पढ़ें.. पड़पड़गंज सीट पर अवध ओझा की राह नहीं होगी आसान, समझें इस सीट का समीकरण