Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में एक बार फिर शराब घोटाले का जिन्न बाहर आ गया है. भाजपा ने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए केजरीवाल पर दिल्ली की जनता को ठगने का आरोप लगाया. भाजपा का दावा है कि कैग रिपोर्ट में 2026 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की बात कही गयी है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में पाठशाला के बदले मधुशाला बनाने का काम किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आपदा का जाना जरूरी है. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इस मामले में जेल जाना पड़ा. देश और दिल्ली जब कोरोना से परेशान थी तो केजरीवाल और आम आदमी पार्टी शराब नीति बनाने में मस्त थे. कोरोना संकट के समय शराब घोटाले की बुनियाद रची जा रही थी.
इस घोटाले के किंगपिन अरविंद केजरीवाल हैं. शराब नीति के कारण दिल्ली के राजस्व को 2026 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछले 10 साल में दिल्ली सरकार ने कई घोटाले को अंजाम दिया. स्वराज की बात करने वाली पार्टी शराब पर आ गयी. आम आदमी पार्टी के 8 मंत्री, 15 विधायक, एक सांसद और मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री को जेल जाना पड़ा. आजाद भारत में शायद ही ऐसी कोई सरकार है, जिसने इतने घोटाले किए हैं. इसलिए दिल्ली से आपदा का जाना जरूरी है और दिल्ली के लोगों ने भाजपा को लाने का मन बना लिया है.
आम आदमी पार्टी बताए कौन होगा चेहरा
आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा से सवाल पूछ रही है कि उसका मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा. आम आदमी पार्टी की ओर से इस बाबत कई पोस्टर लगाए गए. केजरीवाल खुद को आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर चुके हैं और हर मंच से भाजपा को सीएम फेस का नाम बताने की मांग करते हैं. आम आदमी पार्टी कभी प्रवेश वर्मा तो कभी रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने की बात उठाती रहती है. भाजपा की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि दिल्ली में केजरीवाल के कद का उसके पास कोई नेता नहीं है.
केजरीवाल इस कमजोरी का लाभ उठाने के लिए बार-बार भाजपा से मुख्यमंत्री चेहरा बताने की बात कह रहे हैं. इस बारे में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी में ऐसा कोई ईमानदार चेहरा नहीं हैं जो मुख्यमंत्री का चेहरा बन सके. मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी खुद को मुख्यमंत्री के रेस से बाहर कर चुकी है और फिलहाल पार्टी में कोई ईमानदार चेहरा नहीं है. केजरीवाल शराब घोटाले में जेल जा चुके हैं. ऐसे में दिल्ली की जनता इस बार आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल करने का पूरा मन बना चुका है.
भाजपा नेताओं का कहना है कि केजरीवाल चुनाव जीतने के बाद भी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते समय कई तरह की शर्त लगायी है. ऐसे में आम आदमी के पास ही मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं है. भाजपा कमल के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. इससे पहले शीश महल पर लीक कैग रिपोर्ट से भी आम आदमी पार्टी की परेशानी बढ़ी थी.