Delhi Election: दिल्ली विधानसभा के चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा अपने प्रत्याशियों के चयन को अंतिम रूप देने में जुटी है. कुछ प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जायेगी, वहीं कुछ प्रत्याशियों के चयन को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. भाजपा एक ओर जहां आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित किये जाने वाले प्रत्याशियों का इंतजार कर रही है, वहीं पार्टी प्रत्याशियों के चयन के लिए जो मापदंड निर्धारित किये गये हैं, उसे भी आंका जा रहा है. भाजपा की ओर से अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए कुछ मापदंड निर्धारित किये गये है. उन मापदंडों के आधार पर प्रत्याशी अपना बायोडाटा भेज चुका है.
स्क्रीनिंग कमेटी टिकट दावेदारों की ओर से भेजे गये उनके बायोडाटा और काम का मूल्यांकन करने में जुटी है. सूत्रों की मानें, तो अभी प्रत्याशियों का चयन अंतिम रूप से नहीं किया गया है. कुछ प्रत्याशी ऐसे है, जिन्हें टिकट मिलना तय माना जा रहा है. लेकिन बाकी प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया के लिए विभिन्न कमेटियाें की अभी बैठक चल रही है. उन बैठकों के बाद पार्टी प्रत्याशियों के चयन को लेकर अलग से बैठक होगी और भाजपा की ओर से तय मापदंड के आधार पर ही टिकट दिया जायेगा.
सभी दावेदारों से मांगे गये नाम
पार्टी सूत्रों के मुताबिक 14 जिलों के 70 विधानसभाओं से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों के नाम मांगे गए हैं. सभी जिलों से दावेदारों के नाम प्रदेश मुख्यालय को भेज दिया गया है. उन दावेदारों के नाम में से जिला स्तर पर संभावित नामों की एक और सूची बनायी जा रही है और उन नामों के साथ ही उनके काम को भी दर्शाया जा रहा है. पार्टी में उनकी भूमिका नये सदस्यों को पार्टी से जोड़ने, फर्जी मतदाताओं के नाम को हटवाने, विधानसभा क्षेत्र में उनकी सक्रियता इन सभी बातों को आधार बनाकर ही पार्टी टिकट देगी.
पार्टी में दावेदारी को लेकर कुछ सामान्य नियम भी बनाए गये हैं, उस आधार पर संभावित उम्मीदवारों को टिकट दिया जायेगा. केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम, सदस्यता अभियान के दौरान उन्होंने कितने नये सदस्य बनाये तथा विधानसभा में उनकी छवि के साथ ही प्रत्याशी अपने दम पर कितने वोट हासिल कर सकता है यह सारे फैक्टर दावेदारों को टिकट दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.