23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी की अर्जी पर अरविंद केजरीवाल को तगड़ा झटका, 17 फरवरी को कोर्ट के सामने होना होगा हाजिर

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने पर ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था. मालूम हो ईडी ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को पांच बार समन जारी किया है.

दिल्ली शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की शिकायत पर संज्ञान लिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी, 2024 के लिए समन जारी किया है. इधर इस मामले में आम आदमी पार्टी का बयान भी आया है. आप ने कहा, कोर्ट के आदेश का फिलहाल अध्ययन कर रहे हैं.

समन का पालन नहीं करने पर ईडी ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा जारी समन का पालन नहीं करने पर ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था. मालूम हो ईडी ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को पांच बार समन जारी किया है, लेकिन आप के संयोजक पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए.


Also Read: Money Laundering Case: PA के घर पर ईडी की छापेमारी से बौखलाए अरविंद केजरीवाल, बताया गुंडागर्दी

केजरीवाल के समन पर आया AAP का जवाब

अदालत द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को तलब किए जाने पर आम आदमी पार्टी ने कहा, फिलहाल कोर्ट के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं, जरूरी कदम उठाएंगे.

तलाशी लेने के बजाए केजरीवाल के पीए के घर में बैठे रहे ईडी के अधिकारी: आतिशी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार के आवास पर छापा मारने पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी तलाशी लेने के बजाए उनके घर के ‘लिविंग रूम’ में बैठे रहे. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को यह दावा किया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने किसी कमरे की तलाशी नहीं ली और न ही कोई दस्तावेज खंगाला.

ईडी ने बुधवार को दिल्ली में 10 से 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी

गौरतलब है कि दिल्ली में ईडी ने मंगलवार को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अपनी जांच के हिस्से के रूप में 10 से 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी आप और कुछ अधिकारियों पर एक डीजेबी ठेकेदार से 21 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोपों के मामले की जांच कर रही है. बिभव कुमार के अलावा, आम आदमी पार्टी (आप) के कोषाध्यक्ष एन डी गुप्ता के कार्यालय, पूर्व डीजेबी सदस्य शलभ कुमार, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) पंकज मंगल और आप से जुड़े कुछ अन्य लोगों के आवास पर एजेंसी के अधिकारियों ने छापेमारी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें