20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के लाजपत नगर में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां पहुंचीं

Delhi Fire : दिल्ली के लाजपत नगर से आग लगने की खबर आ रही है. दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकीं हैं.

Delhi Fire : दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में आई-7 चौधरी आई सेंटर में आग लगने की खबर है. आग लगने की सूचना के बाद 16 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. आग लगने के मामले में एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के लाजपत नगर में आंखों के एक अस्पताल में आग लग गई है. इसके बाद दमकल की गाड़ियों को भेजा गया है.

किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग लगने के बारे में सूचना सुबह करीब साढ़े 11 बजे मिली और घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों को भेजा गया है. दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं.

घटनास्थल का वीडियो आया सामने

आग लगने के बाद का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जारी किया है. वीडियो देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयावह है. आग इतनी भयानक लगी कि इमारत से काले धुएं का गुबार निकलता दिख रहा है. दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही है. अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के तुरंत बाद अस्पताल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया.

Read Also : Delhi Fire: दिल्ली में दो अग्निकांड, 7 मासूम सहित 10 की मौत, न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल का मालिक फरार

बेबी केयर सेंटर में लगी थी आग

इससे पहले 27 मई को दिल्ली के विवेक विहार से आग लगने की खबर आई थी. यहां बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई थी. दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से बताया गया था कि हादसे में कुल 12 बच्चों को बचाया गया, जिनमें से 7 की मौत हो गई.

Read Also : Delhi Fire: दिल्ली में फिर आग का तांडव, 17 कारें जलकर खाक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें