14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली सरकार घर बनवाएगी, केंद्र सरकार जमीन दें, केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा लेटर

Arvind kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी जब रिटायर होते हैं, तो उनके पास अपने लिए घर खरीदने के लिए पर्याप्त धन नहीं होता, जिसके कारण उन्हें झुग्गियों में रहना पड़ता है.

Arvind kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सफाई कर्मचारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को जमीन मुहैया कराती है, तो दिल्ली सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए घर बनाएगी. यह योजना पहले सफाई कर्मचारियों के लिए लागू होगी और बाद में अन्य सरकारी कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी जब रिटायर होते हैं, तो उनके पास अपने लिए घर खरीदने के लिए पर्याप्त धन नहीं होता, जिसके कारण उन्हें झुग्गियों में रहना पड़ता है. उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह दिल्ली सरकार को जमीन दे ताकि इस पर सफाई कर्मचारियों के लिए घर बनाए जा सकें. यह घर सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: पुलिस स्टेशन के बाहर श्वान के साथ युवती का डांस, देखें वीडियो

केजरीवाल ने आगे कहा कि इस योजना की शुरुआत एनडीएमसी और दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों से की जाएगी. योजना के तहत, केंद्र सरकार जमीन देगी और दिल्ली सरकार उस पर मकान बनाएगी. इसके बाद, सफाई कर्मचारी अपनी सेवा अवधि के दौरान किश्तों में इन घरों का भुगतान करेंगे. इस व्यवस्था से वे अपनी सेवानिवृत्ति के बाद एक स्थायी आवास प्राप्त कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब कर्मचारियों के लिए है और उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी इसे मंजूरी देंगे. केजरीवाल ने इस योजना को सफाई कर्मचारियों की भलाई के लिए एक आवश्यक कदम बताया और इस दिशा में तेजी से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया.

इस योजना के माध्यम से, अरविंद केजरीवाल का उद्देश्य सफाई कर्मचारियों और अन्य सरकारी कर्मचारियों के जीवन स्तर को सुधारना और उन्हें एक स्थायी आवास प्रदान करना है, जिससे उनकी रिटायरमेंट के बाद की जिंदगी में भी सुरक्षा और स्थायित्व बना रहे.

इसे भी पढ़ें: बीजेपी को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष, जानें किन नामों की हो रही चर्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें