Delhi Metro, Republic Day 2025: आगामी रविवार यानी गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो की तरफ से सेवाएं जल्दी शुरू की जाएगी. गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो सुबह तीन बजे से ही अपनी सेवाएं शुरू कर देगी. इसका मकसद है कि लोगों को कर्तव्य पथ तक पहुंचने में सुविधा हो. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक देश भर में गणतंत्र दिवस के उत्सव के बीच दिल्ली मेट्रो रविवार को सुबह तीन बजे सभी लाइनों पर अपनी सेवाएं शुरू कर देगी. ताकि लोग गणतंत्र दिवस परेड और समारोह देख सकें.
छह बजे तक चलेगी मेट्रो
आधिकारिक बयान के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो सुबह छह बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेगी. जिसके बाद बाकी बचे दिन के लिए यह अपने नियमित समय सारणी का पालन करेगी. बयान में कहा गया है कि मेट्रो यात्रियों की सुविधा का ख्याल करते हुए ऐसा कदम उठा रही है. गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.
चाक चौबंद होगी सुरक्षा
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह चेक पोस्ट लगाए गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियों को तैनात किया गया है. 15 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों सुरक्षा में लगे हैं. इसके अलावा ड्रोन से हर क्षेत्र की नजर रखी जाएगी. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे.
सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए एफआरएस सिस्टम वाली गाड़ियां भी तैनात की जाएगी. अधिकारी ने कहा कि कैमरे डेटाबेस से जुड़े हैं, ताकि अपराधियों की तुरंत पहचान की जा सके. अधिकारियों ने कहा है कि दिल्ली पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. पुलिस की टीम कई सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर अभ्यास कर रही हैं. पुलिस अधिकारी हाई अलर्ट पर रहेंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देंगे.
Also Read: Delhi Assembly Election: 1100 रुपये के लिए मत बेचिए अपना वोट, दिल्ली के वोटरों से केजरीवाल की अपील