Delhi Metro News : दिवाली के मौके पर गुरुवार को ग्रीन लाइन को छोड़कर बाकी सभी दिल्ली मेट्रो गलियारे में टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम ट्रेन सेवा रात 10 बजे शुरू होगी. अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है. वैसे नियमित दिनों में अंतिम सेवाएं टर्मिनल स्टेशनों से रात 11 बजे शुरू होती हैं.
डीएमआरसी ने इस बाबत एक बयान जारी किया है और कहा है कि दिवाली के मौके पर चार नवंबर को अंतिम ट्रेन सेवा ग्रीन लाइन को छोड़कर बाकी सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे शुरू होगी. टर्मिनल मेट्रो स्टेशन वैसे स्टेशन होते हैं, जहां यात्रा समाप्त होती है और फिर ट्रेन वहां से रवाना होती है. ग्रीन लाइन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की पांचवीं लाइन है और यह इंद्रलोक/कीर्ति नगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (बहादुरगढ़) स्टेशन तक सेवा देती है.
दिल्ली मेट्रो ने बताया कि दिवाली में दिन में बाकी दिनों की तरह ही मेट्रो ट्रेन सेवा नियमित समय से सभी लाइनों पर चलेगी. अधिकारियों ने बताया कि ग्रीन लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम ट्रेन सेवा संशोधित समय-सारिणी के अनुसार ही रहेंगी. यहां प्लेटफॉर्म पर निर्माण कार्य की वजह से पिछले कुछ महीनों से संशोधित समय-सारिणी लागू है.
Also Read: PM Narendra Modi/Diwali 2021 : सैनिकों के साथ दीपावली मनाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, किया ये ट्वीट
संशोधित समय-सारिणी के अनुसार ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से इंद्रलोक स्टेशन के बीच सेवा देने वाली अंतिम ट्रेन रात नौ बजे रवाना होगी. ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन से कीर्तिनगर की अंतिम सेवा रात नौ बजकर 10 मिनट, इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह सेवा रात नौ बजकर 30 मिनट, कीर्तिनगर से ब्रिगेडियर होशियार सिंह तक अंतिम सेवा रात नौ बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी.
Posted By : Amitabh Kumar