16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi News: दिल्ली सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से हुई 3 छात्रों की मौत

दिल्ली में कोचिंग संस्थानों के लिए प्रसिद्ध ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बड़ा हादसा हुआ है. भारी बारिश के बाद नाले का पानी एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया. कुछ ही देर में पानी ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया जिसमें डूबकर 3 छात्रों की मृत्यु हो गई.

Delhi News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां भारी बारिश के बाद एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है.प्राप्त जानकारी के अनुसार जब बेसमेंट में पानी भरा उसे समय वहां पर लगभग 30 से 35 छात्र मौजूद थे. हादसे की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर पहुंची और रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 3 शव बरामद किए गए. पुलिस की माने तो इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और गोताखोरों की भी मदद लेनी पड़ी.

रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मिले 3 शव

शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद नाले जाम होने से अचानक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भर गया. हादसे के समय उसे जगह पर 30 से 35 छात्र मौजूद थे. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. फायर ब्रिगेड विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर मौजूद रही जिन्हें बेसमेंट से पानी निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा दमकल और NDRF के अधिकारी भी रहे. इस घटना के बाद आसपास के अस्पतालों को अलर्ट किया गया. रात रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन छात्रों के शव बरामद हुए हैं.

हादसे के बाद छात्रों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली के बड़े कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद छात्रों में आक्रोश है. छात्र दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है. बताते चलें कि इस हादसे पर आप सरकार में मंत्री एटीसी ने जांच के आदेश दिए थे. इस मामले में एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा इस घटना की जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है. छात्रों का कहना है कि वे चाहते हैं कि सरकार का कोई व्यक्ति यहां आए और उन सभी छात्रों की जिम्मेदारी ले जो अपनी जान गंवा चुके हैं. एक छात्रा ने कहा एसी कमरों में बैठकर ट्वीट या पत्र लिखकर वे किसी का भविष्य कैसे सुधार रहे.

Also Read: Patna : हजार रुपये के स्टांप पेपर पर शपथपत्र देकर करवा सकेंगे संपत्ति का नामांतरण

बांसुरी बांसुरी स्वराज ने आप सरकार पर लगाया आरोप

ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए इस हादसे पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस घटना पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “ये बच्चे यहां अपना भविष्य बनाने आए थे. लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल और विधायक दुर्गेश पाठक की सरकार ने स्थानीय लोगों की एक भी गुहार नहीं सुनी. लोग दुर्गेश पाठक से पिछले एक हफ्ते से नालों की सफाई करवाने की मांग कर रहे थे. सड़क पर अभी भी 2.5 फीट पानी भरा हुआ है… अरविंद केजरीवाल और दुर्गेश पाठक मौतों के लिए जिम्मेदार हैं…

Also Read: New Rule For Two Wheeler: टू-व्हीलर में पीछे बैठे शख्स से की बात तो खैर नहीं… भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें