केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि रविवार को भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. आज दिवाली के दिन भी दिल्ली में प्रदूषण बरकरार है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रविवार को भी रिकॉर्ड की गई. आनंद विहार में AQI 266, आरके पुरम में 241, पंजाबी बाग में 233 और ITO में 227 AQI रिकॉर्ड किया गया.
Air quality across Delhi continues to be in the 'Poor' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 12, 2023
AQI in Anand Vihar at 266, in RK Puram at 241, in Punjabi Bagh at 233 and in ITO at 227 pic.twitter.com/RsSjFeXXk6
दिवाली के दिन भी दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है. आज भी राजधानी में धुंध नजर आई. स्काइमेट वेदर के अनुसार, रविवार को भी दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम से खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया जाएगा.
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में है जिसने चिंता बढ़ा दी है. आज पटाखे के जलने के बाद प्रदूषण और बढ़ने की संभावना है. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई ने महिपालपुर का वीडियो शेयर किया है जो सुबह 7:10 बजे का है.
#WATCH | Delhi: The Air Quality Index (AQI) remains in the 'Poor' category in the national capital as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
— ANI (@ANI) November 12, 2023
(Visuals from Mahipalpur, shot at 7:10 am) pic.twitter.com/G7ZWW2eWNg
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल राजधानी में बारिश की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने रविवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है.
Also Read: Weather Forecast LIVE: दिवाली के दिन यहां होगी बारिश, जानें अपने शहर के मौसम का हालदिवाली के बाद सोमवार एवं मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में बादल छाये रहने के आसार हैं. राजधानी में हवा की रफ्तार भी अगले कुछ दिनों तक 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.