देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में भी ओमीक्रॉन के सब-वैरिएंट जेएन.1 की एंट्री को गई है. बुधवार को नये कोरोना वैरिएंट का पहला मामला सामने आया. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एएनआई से कहा, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 नमूनों में से एक जेएन.1 और दो ओमीक्रॉन हैं.
दिल्ली में कोरोना के 9 मामले सामने आए, एक की मौत
बुधवार को कोविड-19 के नौ नए मामले आने के साथ दिल्ली में अब कोरोना के मामले बढ़कर 35 हो गए. अधिकारी ने बताया, पहले से कई बीमारियों से ग्रसित 28-वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जिसका प्राथमिक कारण कोविड नहीं था. वह व्यक्ति दिल्ली का नहीं था और उसे हाल में एक निजी अस्पताल में भेजा गया था. उसे कई अन्य बीमारियां थीं और जांच में कोविड का पता चला था. व्यक्ति का नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट का इंतजार है.
Delhi reports the first case of JN.1, a Sub-Variant of Omicron. Out of the 3 samples sent for Genome Sequencing, one is JN.1 & two are Omicron: Delhi’s Health Minister Saurabh Bhardwaj to ANI
— ANI (@ANI) December 27, 2023
Also Read: COVID subvariant JN.1 found in Kerala, क्या फिर से आने वाली है कोरोना की लहर?, वीडियो
भारत में कोरोना वायरस के जेएन.1 उपस्वरूप के मामले बढ़कर 109 हुए
देश में कोरोना वायरस के जेएन.1 उपस्वरूप के 40 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमण के इस स्वरूप के मामले बढ़कर 109 हो गए हैं. गुजरात में 36, कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में नौ, केरल में छह, राजस्थान और तमिलनाडु में चार-चार और तेलंगाना में दो मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज फिलहाल घर में पृथकवास में हैं.
कोरोना के नये वैरिएंट पर रखी जा रही नजर
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ) डॉ वी के पॉल ने पिछले सप्ताह कहा था कि नए सब-वैरिएंट पर करीब से नजर रखी जा रही है. साथ ही उन्होंने राज्यों से जांच में तेजी लाने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया था. अधिकारियों ने कहा था कि भले ही मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में जेएन.1 उपस्वरूप के मामले सामने आए हैं लेकिन फिलहाल चिंता की जरूरत नहीं है. संक्रमण की चपेट में आए 92 प्रतिशत लोग घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं जिससे पता चलता है कि यह गंभीर नहीं है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 87 नए मामले, दो संक्रमितों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 87 नए मामले मिले हैं और दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मुंबई में कोविड के 19 मामले मिले हैं जबकि पुणे शहर और सांगली जिले में एक-एक मामले की पुष्टि हुई है. एक दिन पहले राज्य में 37 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी.