राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में गर्मी अब भी परेशान कर रही है. देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन दिल्ली अब भी गर्मी से बेहाल है. दिल्ली में ना सिर्फ गर्मी ने बेहाल कर रखा है बल्कि तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस नये रिकार्ड ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 1 जुलाई 1931 में दिल्ली का पारा 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. दिल्ली के इतिहास में चौथा सबसे गर्म जुलाई का दिन भी कल ही था.
Also Read: क्या फिर मंडरा रहा है सीमा पर ड्रोन हमले का खतरा ? दिखा ड्रोन
भारतीय मौसम विज्ञान ने भी दिल्ली को अभी राहत मिलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. मानसून जुलाई के दूसरे महीने में दिल्ली में आ सकता है इससे पहले राहत की उम्मीद कम है. दिल्ली में अगले कुछ दिनों के मौसम का हाल समझने की कोशिश करें तो पायेंगे कल यानि शनिवार को तापमान 39 डिग्री अधिकतम रहेगा और 30 डिग्री से कम तापमान होने की संभावना नहीं है. रविवार को 39 डिग्री अधिकतम तापमान रहेगा और 31 डिग्री से कम नहीं होने की संभावना है.
Also Read:
प्राइवेट स्कूलों को फीस में करनी होगी 15 फीसद की कटौती, अभिभावकों को मिलेगी बड़ी राहत
सोमवार को सबसे कम 31 डिग्री तापमान रहेगा जबकि अधिकतम 39 डिग्री रहने की संभावना है. इतने दिनों में बारिश का अनुमान नहीं है जाहिर है अभी दिल्ली को इंतजार करना होगा . पहले 8 जुलाई तक पूरे देश में मानसून के आने की संभावना जाहिर की गयी थी लेकिन अब मौसम विभाग का कहना है कि अगर 15 जुलाई तक मानसून दस्तक देता है तो बड़ी राहत होगी.