देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा बढ़ रहा है. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के बाद अब देश में तमिलनाडु में भी डेल्टा प्लस वेरिएंट से हुई मौत का मामला सामने आया है.
तमिलनाडु के मदुरै में रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट से मौत की खबर सामने आ रही है. प्रदेश में डेल्टा स्वरूप के संक्रमण के कारण मौत का यह पहला मामला है. राज्य सरकार इस मामले के सामने आने के बाद टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और सतर्कता और बढ़ाने पर विचार कर रही है
Also Read: Delhi Oxygen Audit : पैनल की रिपोर्ट से दो सदस्य असहमत, अबतक नहीं मिले कई सवालों के जवाब
इस मौत ने राज्य की चिंताएं बढ़ा दी है. तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यन ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के डेल्टा प्लस वेरिएंट के तीन मामले आये हैं जिनमे से दो स्वस्थ हो चुके हैं. चेन्नई के 32 साल की एक नर्स और कांचीपुरम जिले का एक व्यक्ति शामिल है.
इस मौत के बाद जांच में कोरोना के नये वेरिएंट डेल्टा प्लस से संक्रमित होने की जानकारी मिली. इस मरीज के संपर्क में जितने लोग थे उनकी भी जांच की जा रही है. महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले है.
Also Read: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने फिर उठाया आतंकवाद का मुद्दा, पाकिस्तान को घेरा
देश के कई राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के साथ- साथ आठ राज्यों में इस संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. इस नये वेरिएंट को लेकर महाराष्ट्र सरकार भी गंभीर है. महाराष्ट्र में इस नये वेरिएंट ने एक बुजुर्ग की जान ले ली.