Devendra Fadnavis Video: महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे उसपर विराम लग चुका है. देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस खबर के आने के बाद उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फडणवीस का यह वीडियो पांच साल पुराना है. इसमें वे विधानसभा के विशेष अधिवेशन में यह कहते नजर आ रहे हैं- मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा! देखें वायरल वीडियो
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर तीसरी बार शपथ लेंगे. इसके साथ ही नागपुर स्थित फडणवीस के घर के बाहर बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटने लगे हैं. जमकर ढोल नगाड़े की गूंज उनके इलाके में सुनाई दे रही है. फडणवीस ने अगला सीएम चुने जाने के बाद बीजेपी के चुनाव प्रचार कैंपेन के सबसे बड़े नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को दोहराया.