21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dewas Fire : नीचे डेयरी, ऊपर घर, लगी आग, एक ही परिवार के चार की मौत

Dewas Fire : मध्य प्रदेश के देवास में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है.

Dewas Fire : मध्य प्रदेश के देवास जिले में शनिवार तड़के एक मकान में आग लग गई. इस हादसे में दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची. अग्निशमन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. मामले की जांच फिलहाल जारी है. आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि इस मकान में डेयरी भी था. नयापुरा इलाके में स्थित मकान में सुबह करीब पौने पांच बजे आग लगी. नाहर दरवाजा पुलिस थाने की प्रभारी मंजू यादव ने कहा, ”नयापुरा में एक डेयरी में आग लगने की सूचना हमें मिली. डेयरी परिसर में ही एक परिवार भी रहता था. दम घुटने और झुलसने से दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई.”

Dewas Fire News : शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

देवास हादसे में मारे गए लोगों की पहचान दिनेश कार्पेंटर (35), गायत्री (30), इशिका (10) और चिराग (7) के रूप में हुई है. देवास के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुनीत गहलोत ने बताया कि हालांकि, शुरुआती जांच से पता चलता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी. आग तेजी से फैली और कमरे में धुआं भर गया. इससे सभी की जान चली गई. उन्होंने कहा कि हम आग लगने के असल कारणों की जांच कर रहे हैं. डेयरी ग्राउंड फ्लोर पर थी और परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था. पहली मंजिल खाली थी.

Read Also : Jaipur Tanker Blast Video : जो लोग बस से बाहर नहीं कूद पाए वो वहीं जल गए, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें