ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई लगातार छठे दिन भी जारी है. इससे पहले छापों में बरामद नकदी की पांचवें दिन की गिनती के बाद जो खबर आई उसके अनुसार करीब साढ़े तीन सौ करोड़ की बरामदगी हुई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई के बाद से झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि यह कंपनी उनसे जुड़ी हुई है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि धीरज साहू के घर से कितनी नकदी और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं. इस छापेमारी के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही है. ताजा हमला कांग्रेस पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया है.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई को लेकर कहा कि सांसद धीरज साहू के मामले पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी चुप क्यों हैं. कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू है. आपको बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सोमवार को धीरज साहू से जुड़े परिसरों पर आईटी छापे के दौरान बरामद नकदी को लेकर बीजेपी संसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व बीजेपी अध्यक्ष कर रहे थे.
"Why are Rahul, Sonia Gandhi silent": JP Nadda slams Congress over Cash recoveries from its MP Dheeraj Sahu
Read @ANI Story | https://t.co/cIqydu6dKz#JPNadda #RahulGandhi #SoniaGandhi #dheeraj_sahu pic.twitter.com/ZAtuSDWxFT
— ANI Digital (@ani_digital) December 11, 2023
कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी का शुरू से ही मानना रहा है कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार की वजह से पहचानी जाती है. अभी कांग्रेस के खातों से पैसे निकाले जा रहे हैं. सांसद धीरज साहू का अलमीरा काले धन से भरा है. उन्होंने कहा कि गरीबों का पैसा है और गिनती अभी भी जारी है. पता नहीं यह गिनती कहां रुकेगी.
Also Read: कांग्रेस सांसद धीरज साहू के पास से मिले नोटों की गिनती पूरी, वापस भेजी गईं मशीनें, जानें ताजा अपडेट
राहुल और सोनिया गांधी खामोश क्यों
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने साफ कहा है कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है. वे हमेशा ईडी और आईटी पर आरोप लगाने का काम करती है. आज बीजेपी राहुल गांधी से पूछना चाहती है कि उन्हें इस पर क्या कहना है. सोनिया गांधी ने हमेशा केंद्रीय एजेंसियों पर सवाल उठाए हैं, आज वह खमोश क्यों है. पीएम मोदी ने साफ कहा है कि हम किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे. कांग्रेस को जवाब देना होगा कि गरीबों का यह पैसा कैसे लूटा गया.
पीएम मोदी ने छापेमारी को लेकर क्या कहा
झारखंड के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़ी कंपनियों के यहां पड़ी छापेमारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आई. पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर लिखा कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें. जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है. इस प्रतिक्रिया के साथ प्रधानमंत्री ने हंसने वाली इमोजी भी डाली है. पीएम मोदी के इस सोशल मीडिया शेयर पर लोगों की लगातार प्रतिक्रि या सामने आ रही है.