18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांत किशोर के आते ही गुजरात कांग्रेस में दो फाड़, नेताओं ने कहा- रणनीतिकार पर पैसा खर्च करना बेकार

कांग्रेस में प्रशांत किशोर की मुखालफत करने वाले नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दी. उन्होंने कहा कि गुजरात की 182 सदस्यों वाली विधानसभा में पार्टी ने अपने दम पर भाजपा को दो अंकों तक समेटकर रख दिया.

अहमदाबाद : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में आते ही पार्टी की गुजरात इकाई के नेताओं में मतभेद पैदा गया है. गुजरात कांग्रेस कमेटी (जीसीसी) में कांग्रेस के विरोध कर रहे नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाने के लिए पार्टी में प्रशांत किशोर पर पैसा खर्च करना बेकार है. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुजरात के चुनावी समीकरण के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य के ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता है और शहरी इलाकों में भाजपा को टक्कर देना मुश्किल है. इन नेताओं ने आलाकमान को संदेश भेजकर कहा है कि किसी फैसले पर पहुंचने में ज्यादा देर करने से पार्टी की रणनीति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

कांग्रेस का भविष्य तलाश रहे प्रशांत किशोर

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर नवंबर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की बिसात पर 2024 के लोकसभा चुनाव का भविष्य तलाश रहे हैं. गुजरात कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रशांत किशोर का विधानसभा चुनाव के लिए काम करने को लेकर पार्टी के नेता आपस में बंट गए हैं. आधे नेता प्रशांत किशोर के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं, तो आधे नेता विरोधी सुर मुखर कर रहे हैं.

कांग्रेस ने भाजपा को दो अंकों तक समेटा

कांग्रेस में प्रशांत किशोर के खिलाफ विरोधी सुर बुलंद करने वाले नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर दी. उन्होंने कहा कि गुजरात की 182 सदस्यों वाली विधानसभा में पार्टी ने अपने दम पर भाजपा को दो अंकों तक समेटकर रख दिया. हालांकि, यह बात दीगर है कि इन पांच सालों के दौरान पार्टी के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है.

Also Read: Mission 2024: कांग्रेस के लिए बड़ी भूमिका में होंगे प्रशांत किशोर! 2024 का लोकसभा चुनाव है मेन टारगेट
प्रशांत किशोर पर पैसा खर्च करना बेकार

गुजरात कांग्रेस के एक नेता का कहना है कि प्रशांत किशोर के आने से पार्टी को बहुत अधिक फायदा होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को कोई हरा नहीं सकता और शहरी इलाकों में भाजपा को टक्कर देना काफी कठिन है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसी स्थिति में प्रशांत किशोर पर पैसा खर्च करना बेकार है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर पर पैसा बहाने की बजाए आलाकमान को पार्टी गतिविधियों को तेज करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. इससे पार्टी को फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें