कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिये गये बयान को लेकर भारी हंगामी जारी है. एक ओर जहां भारतीय जनता हमलावार है, तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने बयान से किनारा कर लिया है. जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सांसद राहुल गांधी ने भी दिग्विजय सिंह के बयान से खुद को अलग कर लिया है. राहुल गांधी ने इस उनका निजी बयान करार दिया है.
सेना पर हमें पूरा विश्वास : राहुल गांधी
राहुल गांधी से जब दिग्विजय सिंह के बयान पर सवाल किया गया तो पूर्व पार्टी अध्यक्ष ने कहा, मैं दिग्विज सिंह के बयान से सहमत नहीं हूं, उनका बयान निजी है. उन्होंने आगे कहा, सेना कुछ भी करे तो सबूत की जरूरत नहीं. सेना के शौर्य पर कोई सवाल नहीं. भारतीय सेना पर हमें पूरा विश्वास है.
बयान पर दिग्विजय सिंह ने दी सफाई
सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के बाद विरोध का सामना कर रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा, हम सुरक्षा बलों का काफी सम्मान करते हैं और उनको सर्वोच्च स्थान देते हैं.
Also Read: सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, अब दे रहे सफाई, BJP ने कांग्रेस पर बोला हमला
#WATCH | We don't appreciate Digvijaya Singh's personal views. His views are outlying views. We are absolutely clear that the Armed Forces do their job exceptionally well and they do not need to provide proof of that: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/O67iRg8aNk
— ANI (@ANI) January 24, 2023
सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह ने क्या दिया था बयान
सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए दिग्विजय सिंह ने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. जम्मू कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को श्रीनगर से दिल्ली हवाई मार्ग से लाने के उसके (सीआरपीएफ के) अनुरोध पर सहमत नहीं हुई थी और पुलवामा में 2019 के एक आतंकी हमले में 40 सैनिकों को अपना बलिदान देना पड़ा. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, वे सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं. वे कई लोगों को मारने की बात करते हैं लेकिन कोई सबूत नहीं दिया. वे झूठ के पुलिंदों के सहारे शासन कर रहे हैं.
भाजपा ने कांग्रेस और दिग्विजय पर बोला हमला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी नफरत में अंधी हो गई है और उसने सशस्त्र बलों का अपमान किया है. भाजपा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से यह प्रदर्शित होता है कि देश में की जा रही राहुल गांधी नीत पदयात्रा सिर्फ नाम की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ है, जबकि वह और उनकी पार्टी के सहकर्मी देश तोड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया, यह असल में ‘भारत तोड़ो’ यात्रा है. उन्होंने कहा, यदि वे सशस्त्र बलों के खिलाफ बोलेंगे, तो भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.