15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘भारत के महावीरों’ को खोज रहे सोनू सूद और दीया मिर्जा, 12 नायकों की कहानी दिखाएगा डिस्कवरी चैनल

'भारत के महावीर' सीरिज के तहत 3 भागों में प्रसारित की जाएंगी. इसकी होस्टिंग संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की एसडीजी एटवोकेट दीया मिर्जा और अभिनेता सोनू सूद करेंगे.

नयी दिल्ली: कोरोना संकट के समय बहुत सारे लोग वैसे थे जिन्होंने महामारी में अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर दूसरों के लिए बहुत कुछ किया. बहुत सारे लोग अपनी ड्यूटी से इतर लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहे. इन्हें कोरोना वॉरियर्स कहा गया.

निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने वाले इन नायकों की कहानियां लोगों तक पहुंचाने और इन्हें सम्मानित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ, नीति आयोग और डिस्कवरी इंडिया ने मिलकर एक पहल की है.

दीया मिर्जा और सोनू सूद करेंगे मेजबानी

नीति आयोग, संयुक्त राष्ट्र संघ और डिस्कवरी इंडिया के संयुक्त प्रयास से कोविड महामारी के वक्त असाधारण सेवा भाव दिखाने वाले 12 नायको की कहानियां ‘भारत के महावीर’ सीरिज के तहत 3 भागों में प्रसारित की जाएंगी. इसकी होस्टिंग संयुक्त राष्ट्र के महासचिव की एसडीजी एटवोकेट दीया मिर्जा और अभिनेता सोनू सूद करेंगे. फिल्मी दुनिया से जुड़ी इन दोनों ही शख्सियतों को कोविड संकट के दौरान किए गए इनके असाधारण काम के लिए पंजाब सरकार ने स्पेशल ह्यूमेटेरियन एक्शन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

दीया मिर्जा ने पहल पर कही ये बड़ी बात

अभिनेत्री दीया मिर्जा ने इस पहले के बारे में बताया कि, ‘बीते कुछ दिनों में भारत ने दुनिया को दिखाया है कि कैसे हमलोग संकट के समय साथ आ जाते हैं. अपने हित की बजाय सामूहित हित की सोचते हैं. दया और करूणा की भावना से साथ मिलकर काम करते हैं. जब पूरी दुनिया में इतनी नफरत और निगेटिविटी फैली हो तो कैसे सकारात्मकता और प्रेम प्रदर्शित किया जा सकता है’.

दीया मिर्जा ने कहा कि उन्हें भारतीय कहलाने पर गर्व महसूस हो रहा है. दीया मिर्जा ने कहा कि उन्हें इस पहल का हिस्सा बनाया जाना उनके लिए सम्मान और गर्व की बात है.

सोनू सूद ने ने पहल की काफी तारीफ की

अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि हालिया समय मानवता के लिए काफी कष्टदायक रहा. सोनू सूद ने कहा कि ऐसे वक्त में बहुत सारे आगे आए. लोगों की मदद करने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया. सोनू सूद ने कहा कि उन्होंने महामारी के समय जो भी किया वो ऊपरवाले की कृपा है. भगवान से मिली प्रेरणा है. भगवान ने मुझे जो भी दिया, उसी संसाधन में मैंने जितना बन पड़ा, लोगों की मदद करने की कोशिश की.

सोनू सूद ने कहा कि उन्होंने कई ऐसे लोगों के बारे में सुना जिनके पास सीमित संसाधन थे लेकिन उन्होंने दूसरों की सहायता के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया. इस हिसाब से मेरे पास मदद पहुंचाने के लिए काफी कुछ था.

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी होगा स्ट्रीम

ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये 12 कहानियां नवंबर महीने में ऑनलाइन स्ट्रीम होंगी. डिस्कवरी चैनल, नीति आयोग और संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ मिलकर भारत के उन लोगों की कहानियां सामने लाएगा जिन्होंने बिना किसी उम्मीद, बिना किसी लाभ की आशा के निस्वार्थ भाव से अपनी क्षमता और हैसियत से परे जाकर कमजोर लोगों को मदद पहुंचाई. जरूरत मंदों की सहायता की. अपनी जिंदगी जोखिम में डाल दी.

जानें पहल के बारे में क्या बोले अमिताभ कांत

इस पहल के बारे में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि, कोविड संकट के दौरान हमने पूरे देश में ऐसे कई व्यक्तियों की पहचान की जिन्होंने अपनी ड्यूटी के कहीं आगे जाकर निस्वार्थ भाव से काम किया. लोगों ने उन इलाकों में भी उल्लेखनीय काम किया जहां संसाधनों का पर्याप्त अभाव था. नीति आयोग के सीईओ अभिकांत कांत ने बताया कि, इस पहल में संयुक्त राष्ट्र संघ और डिस्कवरी इंडिया के जुड़ने से वे काफी खुश हैं.

अभिकांत कांत ने इन हीरोज के बारे में बात करते हुए बताया कि इन नायकों ने लोगों तक भोजन, स्वास्थ्य सुविधा, पशुओं को चारा और राहत बचाव कार्य में कई उल्लेखनीय काम किया है. ये दर्शाता है कि संकट के समय भारत कैसे एकजुट हो जाता है.

नायकों ने भारत को गौरवान्वित किया है

भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट को-ऑर्टिनेटर रेनाटा डेसालिएन ने कहा कि कोविड संकट के दौरान असाधारण सेवा भाव दिखाने वाले ये नायक हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. इन लोगों ने हमें बताया है कि यदि दया और करूणा की भावना से साथ मिलकर काम किया जाए तो यकीनन सफलता मिलती है.

इन नायकों के पहल से और इनकी कहानियां प्रसारित होने से लोगों का मानवता पर भरोसा और भी ज्यादा मजबूत होगा. इन लोगों ने अपने काम से पूरे दुनिया में भारत को गौरवान्वित किया है.

Posted By- Suraj Thakur

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें