Donald Trump Attack : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद भारत की राजनीति गरम हो गई है. बीजेपी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भड़क गई है. बीजेपी के आईटी सेल की हेड अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया और कांग्रेस नेता पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के उकसाऊ बयान ही नेताओं पर हमले को बढ़ावा देते हैं. जिस तरह की बातें अमेरिका में देखने को मिल रही है. उसी तरह की उकसाऊ भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी भी लोकसभा चुनाव के दौरान करते देखे गए.
अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि तीसरी बार असफल राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दिया. देश कभी नहीं भूल सकता है कि कैसे पंजाब पुलिस ने (जो उस समय कांग्रेस के अधीन थी) जानबूझकर प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा से समझौता किया था, जब उनका काफिला फ्लाईओवर पर फंसा गया था.
Read Also : Donald Trump Rally Shooting: इधर डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, उधर शूटर ढेर, वीडियो में देखें स्नाइपर का निशाना
वीडियो में क्या आ रहा है नजर
अमित मालवीय ने जिस वीडियो को शेयर किया है वो पुराना नजर आ रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी कुछ बोलते नजर आ रहे हैं जो पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ है. एक वीडियो लोकसभा चुनाव से पहले का लग रहा है जबकी दूसरा वीडियो चुनाव के बाद का. अब देखना है कि कांग्रेस इसका क्या जवाब देती है. राहुल गांधी के पोस्ट को शेयर करते हुए अमित मालवीय ने वीडियो पोस्ट किया है.