15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन खाकर कोरोना से जंग लड़ रही हैं मिशिगन की सांसद : डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump said Michigan MP is fighting a war against Coronavirus : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मिशिगन से डेमोक्रेटिक पार्टी की एक सांसद ने कोरोना वायरस से अपनी जान बचने का श्रेय मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' को दिया है.

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मिशिगन से डेमोक्रेटिक पार्टी की एक सांसद ने कोरोना वायरस से अपनी जान बचने का श्रेय मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ को दिया है.

कोविड-19 के उपचार में ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ के इस्तेमाल के दुष्प्रभावों पर गहन बहस के बीच, ट्रम्प लगातार इस दवा को कोविड-19 के इलाज के एक विकल्प के रूप में बढ़ावा दे रहे हैं, जबकि इस घातक वायरस के लिए अभी तक कोई सार्थक उपचार सामने नहीं आया है. यह वायरस अब तक 12,800 से अधिक अमेरिकियों की जान ले चुका है.

अमेरिका में मंगलवार को केवल एक ही दिन में 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी मिशिगन राज्य की प्रतिनिधि कैरेन व्हिटसेट ने कहा कि वह और उनके पति हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन लेना शुरू करने के बाद ही अपने जीवन को कोरोना वायरस से बचा सके एक समाचार चैनल पर राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा इस दवा की बात करते देख उन्होंने अपने डॉक्टर से इसे देने के लिए कहा ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस महिला के बारे में मुझे लगा था कि शायद वह नहीं बचेंगी वह एक डेमोक्रेट सांसद हैं, काफी सम्मानित अफ्रीकी-अमेरिकी महिला हैं.

जिस तरह से उन्होंने अपनी कहानी बताई वह बहुत सुंदर है ‘‘मैंने अपने पति से जाकर यह दवा लाने को कहा उन्हें वह दवा मिल गई” वह अब ठीक हैं कल रात टेलीविजन पर उनका साक्षात्कार हुआ और उन्होंने मुझे धन्यवाद दिया”. ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में बताया ‘‘ महिला सांसद ने ट्वीट के जरिए भी मुझे धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करना चाहती हूं. उन्होंने मेरी जिंदगी बचा ली देखिए, मैं नहीं कहता कि हर किसी के साथ ऐसा होता है लेकिन ये एक खूबसूरत कहानी है ऐसी बहुत सी कहानियां हैं और मैं कहता हूं कि इसे (हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन)इस्तेमाल करके देखें”.

लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि इस दवा की सिफारिश डाक्टर द्वारा किया जाना जरूरी है. ‘‘ डाक्टर से लिखवाना होगा मैं कोई डॉक्टर नहीं हूं. मैं केवल इतना कह रहा हूं कि हमने इसके अच्छे परिणामों के बारे में सुना है और कुछ लोगों ने कहा है कि चलिए पहले लैब में इसका परीक्षण कराएं कुछ सालों तक इसका परीक्षण कराएं नहीं. इस देश में और पूरी दुनिया में लोग मर रहे हैं ” महिला सांसद ने डेट्रायट फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक साक्षात्कार में बताया था कि सोमवार को उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई और ‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन’ लेने के दो घंटे से भी कम समय में उन्हें बेहतर महसूस होना शुरू हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें