20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूएनएससी में बोले जयशंकर, पाकिस्तान को आतंकवाद के ‘केन्द्र’ के रूप में देखती है दुनिया

जयशंकर ने इस दौरान कहा कि मुझे पता है कि हम ढाई साल से कोविड से जूझ रहे हैं और इस कारण यादें थोड़ी धुंधली हो गई हैं. लेकिन मैं आपको आश्वासन देता हूं कि दुनिया यह नहीं भूली है कि आतंकवाद शुरू कहां से होता है.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. संयुक्त राष्ट्र के मंच पर गुरुवार को एस जयशंकर ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के ‘केन्द्र’ के रूप में देखती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दो साल के कोविड-19 महामारी के दौर के बावजूद वैश्विक समुदाय यह नहीं भूला है कि आतंकवाद की इस बुराई की जड़ कहां है.

यूएनएससी ब्रीफिंग के दौरान जयशंकर ने बोला हमला

यूएनएससी ब्रीफिंग: ग्लोबल काउंटर टेररिज्म अप्रोच: चैलेंज एंड वे फॉरवर्ड की अध्यक्षता करने के बाद जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पाकिस्तान पर टिप्पणी की. विदेश मंत्री ने कहा, वे जो कुछ भी कह रहे हों, सच्चाई यह है कि सभी लोग, पूरी दुनिया आज उन्हें आतंकवाद के केन्द्र के रूप में देखती है.

दुनिया यह नहीं भूली की आतंकवाद कहां से शुरु हुआ है- जयशंकर

जयशंकर ने इस दौरान कहा कि मुझे पता है कि हम ढाई साल से कोविड से जूझ रहे हैं और इस कारण यादें थोड़ी धुंधली हो गई हैं. लेकिन मैं आपको आश्वासन देता हूं कि दुनिया यह नहीं भूली है कि आतंकवाद शुरू कहां से होता है और क्षेत्र में तथा क्षेत्र से बाहर तमाम गतिविधियों पर किसकी छाप नजर आती है. उन्होंने कहा, इसलिए, मैं कहूंगा कि किसी भी तरह की कल्पना में जीने से पहले उन्हें खुद को यह बात याद दिलानी चाहिए.

Also Read: यूएनएससी में भड़के जेलेंस्की, बोले – रूस पर नहीं कर सकते कार्रवाई तो संयुक्त राष्ट्र संघ को कर दें भंग

पाकिस्तान ने लगाए थे गंभीर आरोप

बताते चले कि पाकिस्तान द्वारा यूएनएससी में भारत पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. इसे लेकर जयशंकर पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार के हालिया आरोप पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे. खार ने आरोप लगाया था कि ‘‘आतंकवाद का इस्तेमाल भारत से बेहतर अन्य किसी देश ने नहीं किया है.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें