15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को 5 ट्रिलियन US Dollar की इकोनॉमी बनाने का सपना, BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पीएम ने दिया ‘मोदी मंत्र’

PM Modi Meeting: बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के एजेंडे पर विस्तार से बात की.

PM Modi Meeting: पीएम मोदी ने रविवार को भी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. बैटक में 13 राज्यों के मुख्यमंत्री समेत उपमुख्यंत्री शामिल हुए हैं. मुख्यमंत्री परिषद की मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि अगर केंद्र और राज्य सरकारें लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करती हैं, तो सरकार विकसित भारत का लक्ष्य बहुत जल्दी और आसानी से हासिल कर लेगी. बैठक में पीएम मोदी ने 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को कैसे हासिल करना है इसपर चर्चा की. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कई नई योजनाओं पर पीएम मोदी ने चर्चा की. इसी कड़ी में राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी प्रदेशों में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी. बता दें, मुख्यमंत्री परिषद की मीटिंग शनिवार को शुरू हुई थी.

भारत को 5 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने पर चर्चा
बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के एजेंडे पर विस्तार से बात की. उन्होंने बैठक के दौरान कल्याणकारी उपायों में जनता की भागीदारी के महत्व पर जोर दिया. सहस्रबुद्धे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न समूहों को लक्षित करते हुए सरकारी योजनाओं की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर भी जोर दिया.

इन बिंदुओं पर पीएम मोदी ने किया फोकस
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी पार्टी सुशासन को आगे बढ़ाने और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास कर रही है. बीजेपी की ओर से नियमित अंतराल पर आयोजित मुख्यमंत्री परिषद का उद्देश्य राज्यों में प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करना है. शासन के सर्वोत्तम तौर-तरीकों और केंद्र सरकार की कल्याणकारी पहल को लागू करना है. बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शामिल हुए. इसके अलावा मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, हरियाणा, मणिपुर और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने भी विचार-विमर्श में हिस्सा लिया.

कई केंद्रीय मंत्री भी बैठक में हुए शामिल
पीएम मोदी की बैठक में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए. मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा सहित कई अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं ने हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री परिषद का आयोजन समय-समय पर होता रहता है और इसमें बड़े पैमाने पर शासन के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई शिक्षा नीति और इसके काम को लेकर राज्यों की भूमिका के बारे में बात की.

बैठक के दौरान विभिन्न राज्यों ने अपनी कुछ प्रमुख व महत्वाकांक्षी योजनाओं पर प्रस्तुति दी. मुख्यमंत्रियों समेत भाजपा नेताओं के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने अक्सर कल्याणकारी योजनाओं की कवरेज सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया है और कहा है कि पार्टी शासित राज्यों को सुशासन के उदाहरण के तौर पर देखा जाना चाहिए. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: IAS कोचिंग में 3 छात्रों की मौत: बेसमेंट को बना दिया लाइब्रेरी… आठ प्वाइंट्स में समझिए कैसे किया गया गड़बड़झाला

UPSC के 3 छात्रों की मौत मामले में कोचिंग के मालिक-कॉर्डिनेटर गिरफ्तार, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें