26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus: सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रो को जारी की गाइडलाइन, कहा- छात्रों को पर्याप्त दूरी पर बैठाने की व्यवस्था की जाए

नयी दिल्ली : चीन के वुहान से शुरू हुआ ये कोरोना वायरस अब तक 150 से ज्यादा देशों को अपने चपेट में ले चुका है. कोरोना भारत में भी पॉव पसार चुका है. सीबीएसई ने कोरोना से वचाव के लिए सीबीएसई की 10वी और 12वी की शेष परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी की. सीबीएसई ने […]

नयी दिल्ली : चीन के वुहान से शुरू हुआ ये कोरोना वायरस अब तक 150 से ज्यादा देशों को अपने चपेट में ले चुका है. कोरोना भारत में भी पॉव पसार चुका है. सीबीएसई ने कोरोना से वचाव के लिए सीबीएसई की 10वी और 12वी की शेष परीक्षाओं के लिए गाइडलाइन जारी की. सीबीएसई ने इसके चलते सभी परीक्षा केंद्रो को पर्याप्त दूरी पर बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. इसके साथ ही अगर कोई खांसता या छीकता है तो उसे तुंरत मास्क प्रदान किया जाए. वहीं परीक्षा केंद्रो में साफ-सफाई की व्यव्स्था की जाए

सीबीएसई की इस नयी गाइडलाइन के तहत एक परीक्षा कक्ष में 24 के स्थान पर सिर्फ 12 परीक्षार्थी ही बैंठेगे. परीक्षा कक्ष की कमी होने पर लाइब्रेरी, अॉडिटोरियम, साइंस लैब, आर्ट रूम, जैसी जगहों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा केंद्रों के सभी अध्यक्षों को इस गाइडलाइन से अवगत करा दिया गया है वहीं सीबीएसई ने अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कहीं है.

गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में इस संक्रमण के 10 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 147 हो गयी है. स्वास्थ मंत्रालय ने बताया है कि इन मामलों मे दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में जान गवाने वाले तीन लोग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें