13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dussehra 2022: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित इन नेताओं ने दी विजयादशमी की बधाई, देखें ट्वीट

देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर सभी को दशहरा की शुभकामनायें दी. विजयादशमी की शुभकामनायें देते हुए उन्होंने लिखा ,'विजयादशमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई.

Dussehra 2022: देशभर में आज दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल्लू में इस बार दशहरा मनाएंगे तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड में सेना के जवानों के साथ दशहरा मना रहे है. ऐसे में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने दशहरा की बधाई दी है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर दी बधाई

देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर सभी को दशहरा की शुभकामनायें दी. विजयादशमी की शुभकामनायें देते हुए उन्होंने लिखा ,’विजयादशमी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई. दशहरा का यह त्योहार, अनीति पर नीति की, असत्य पर सत्‍य की और बुराई पर अच्‍छाई की विजय का प्रतीक है. मेरी मंगल कामना है कि यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे.’

पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दशहरे के मौके पर बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर इस शुभ अवसर पर सभी के लिए साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा की कामना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सभी देशवासियों को विजय के प्रतीक-पर्व विजयादशमी की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में साहस, संयम और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आए.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किया ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर एक कविता के माध्यम से देशवासियों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी है. उनके ट्वीट में लिखा हुआ है कि ‘नफरत की लंका जले, हिंसा का मेघनाद मिटे, अहंकार के रावण का अंत हो, सत्य और न्याय की विजय हो. समस्त देशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी राज्यवासियों को विजयादशमी की शुभकामनायें दी है. उन्होंने भी ट्वीट किया है और लिखा ‘विजयादशमी के पावन अवसर पर आइए प्रण लें कि समाज में फैली कुरीतियों और कुप्रथाओं का विनाश हो तथा अहंकार, द्वेष, घृणा और असत्य रूपी बुराइयों का अंत हो. इस पावन पर्व पर सभी को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें