पश्चिम बंगाल, असम सहित पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र असम के सोनितपुर के पास था. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूड मापी गई है. भूकंप का झटका इतना जोर था कि असम के कई इलाकों के मकानों में दरार पड़ गई है.
जानकारी के अनुसार असम की राजधानी गुवाहटी, बंगाल के जलपाइगुड़ी, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग और अलीपुरदुआर सहित पूर्वोत्तर के कई इलाकों में भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप के बाद कई मकानों में दरारें देखी गई है. वहीं भूकंप आने के बाद असम के सीएम सर्वानंद सोनेवाल ने ट्वीट किया है.
सीएम सर्वानंद सोनेवाल ने ट्वीट कर कहा कि असम में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है, मैं सभी के कुशल मंगल होने की कामना करता हूं, साथ ही लोगों को अलर्ट रहने की सलाह देता हूं, और अभी बाकी जिलों से अपडेट ले रहा हूं.
वहीं भूकंप के झटके के बाद दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में लोग घरों से बाहर निकल गए. बताया जा रहा है कि भूकंप का झटका 7.51 मिनट में लोगों को लगा. इधर, झटके के बाद लोग सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटो शेयर करने लगे हैं.
Few early pictures of damage in Guwahati. pic.twitter.com/lTIGwBKIPV
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) April 28, 2021
असम के स्थानीय फिल्ममेकर उत्पल बोरपुजारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भूकंप की तस्वीर शेयर किया है. बोरपुजारी ने लिखा है कि ये सभी तस्वीर असम की है और उन्हें दोस्तों से मिली है. तस्वीर में कई मकानों में दरारें दिख रही है.
Initial photos from #Guwahati (Vrious sources: friends and whatsapp groups). #EarthquakeAssam #AssamEarthquake pic.twitter.com/kBXzKWAa9P
— উৎপল বৰপূজাৰী Utpal Borpujari (@UtpalBorpujari) April 28, 2021
पीएम ने किया ट्वीट- भूकंप के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम ने अपने ट्वीट में कहा कि मैंने कसम के सीएम सर्वानंद सोनेवाल से बात कर स्थिति की जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि केंद्र असम हरसंभव मदद मुहैया कराएगा. पीएम ने आगे लिखा कि मैं सभी लोगों के सही होने की कामना करता हूं.
Posted By : Avinish kumar mishra