26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्‍मू-कश्‍मीर में 1 महीने के अंदर 5वीं बार आया भूकंप

earthquake : नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार जम्‍मू कश्‍मीर के हनेले से 332 किमी उत्तर पूर्व में भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए. 9 जून से अब तक राज्‍य में 5 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

श्रीनगर : देश इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंब लग लड़ रहा है. लेकिन इस बीच देश प्राकृतिक आपदाओं से भी लड़ रहा है. दिल्‍ली एनसीआर समेत देश के कई राज्‍यों में रोजाना भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. जम्‍मू-कश्‍मीर में 1 महीने के अंदर पांचवीं बार भूकंप आया. शनिवार 27 जूूून को जम्‍मू-कश्‍मीर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गये. जिसकी तीव्रता 4.4 आंकी गयी हैैै.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार जम्‍मू कश्‍मीर के हनेले से 332 किमी उत्तर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए. 9 जून से अब तक राज्‍य में 5 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं.

इससे पहले शनिवार सुबह हरियाणा और दिल्ली के बाहरी इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्‍ली में अब तक 18 से भी अधिक बार भूकंप आ चुका है. लद्दाख में शुक्रवार रात 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उसी तरह हरियाणा के रोहतक में बुधवार 24 जून को 2.8 तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया था.

Also Read: नेपाल सरकार के बेतुके फैसले से बॉर्डर पर दुकानदारों और मजदूरों की बढ़ी परेशानी, रोजी-रोटी पर छाया संकट

महाराष्ट्र के अकोला जिले में मंगलवार 23 जून की शाम 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था. उसी तरह मिजोरम में भी लगातार तीन दिनों तक भूकंप के झटके महससू किये गये. 22 जून की आये भूकंप से मिजोरम को भारी नुकसान हुआ. मिजोरम में सोमवार 22 जून को तड़के 5.3 तीव्रता का भूकंप आया जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गए और सड़कों पर कई जगह दरारें आ गईं थीं. मिजोरम में मंगलवार 23 जून को 3.7 तीव्रता का भूकंप का झटक महसूस किया गया.

इससे पहले 21 जून को मिजोरम, मेघालय, मणिपुर और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में मध्यम तीव्रता का भूकंप आया था. जिसकी तीव्रता 5.1 थी. उसका अधिकेंद्र पड़ोसी राज्य मिजोरम में एजल के समीप एक स्थान पर 35 किलोमीटर की गहराई पर था. इससे पहले 18 जून को पूर्वोत्तर राज्यों में मध्यम तीव्रता वाले भूकंप का झटका महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता पांच थी. इस प्रकार देश में रोजाना भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं.

posted by – arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें