22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Earthquake News: देश के तीन राज्य असम, मेघालय और मणिपुर की हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें कितनी तीव्रता का भूकंप होता है खतरनाक

Earthquake News: भारत के तीन राज्यों में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके से हिल गये. इन तीन राज्यों में हल्के भूकंप के झटके महसूसू किए गए. भूकंप का समय तीनों राज्यों में अलग अलग रहा. असम के सोनितपुर, मणिपुर के चंदेल और मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स में भूकंप के झटके महसूस किए गए.

  • देश के तीन राज्यों महसूस किए गए भूकंप के झटके

  • असम, मणिपुर और मेघालय में आया भूकंप

  • रिक्टर पैमाने पर 4.1, 3.0 और 2.6 रही भूंकप की तीव्रता

Earthquake News: भारत के तीन राज्यों में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके से हिल गये. इन तीन राज्यों में हल्के भूकंप के झटके महसूसू किए गए. भूकंप का समय तीनों राज्यों में अलग अलग रहा. असम के सोनितपुर, मणिपुर के चंदेल और मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि कर दी है.

इन तीनों राज्यों में रिक्टर पैमाने पर 4.1, 3.0 और 2.6 भूंकप की तीव्रता मापी गई है. हालांकि अभी तक भूकंप से किसी किस्म में नुकसान की जानकारी नहीं मिली है. बता दें, असम के सोनितपुर में 4.1, का भूकंप आया. वहीं, मणिपुर के चंदेल में 3.0 के झटके महसूस किए गए. जबकि, मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स में 2.6 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए.

  • असम के सोनितपुर में 4.1 न की तीव्रता

  • मणिपुर के चंदेल में 3.0 की तीव्रता

  • मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स में 2.6 की तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि तीनों राज्यों में से असम के सोनितपुर के भूकंप की तीव्रता सबसे ज्यादा 4.1 मापी गई. यह अहले सुबह 2.40 बजे आया. वहीं, मणिपुर के चंदेल में देर रात करीब 1.06 बजे 3.0 की तीव्रता का भूकंप आया. और मेघालय के पश्चिम खासी हिल्स में सुबह 4.20 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.

Also Read: अडानी को पछाड़ ये बना एशिया का दूसरा सबसे अमीर शख्स, अंबानी की बादशाहत बरकरार, जानिए क्यों पिट गये अडानी के शेयर

किसी के हताहत होने की खबर नहीः नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि या कही और से अभी तक भूकंप से किसी के हताहत या जानमील के नुकसान की खबर नहीं आयी है. बता दे आमतौर पर रिक्टर स्केल पर 5 की तीव्रता तक के भूकंप खतरनाक नहीं होते. क्षेत्र की संरचना पर निर्भर करता है.

Also Read: केरल के पास पानी के नीचे है ‘अंडरवॉटर आइलैंड’!, गूगल मैप की इमेज ने बढ़ाई वैज्ञानिकों की उत्सुकता, जानिए क्या है राज

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें