11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Money Laundering Case: ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार

Money Laundering Case: आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले की जांच कर रही ईडी की टीम ने पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इधर केजरीवाल की टीम ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. पीटीआई ने आधिकारिक सूत्र के हवाले से बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया.

Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. हाई कोर्ट से केजरीवाल को झटका लगने के बाद ईडी की टीम गुरुवार शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी. जहां करीब दो घंटे तक केजरीवाल से पूछताछ की गई. आवास में ईडी की टीम तलाशी भी ली. ईडी की कार्रवाई के बीच सीएम आवास पहुंचे दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा, अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार भी कर लिया जाए तो भी वह इस्तीफा नहीं देंगे. जेल से सरकार चलेगी. स्पीकर ने कहा, ये तो सब जानते हैं कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ नहीं मिला. अब तक 600 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ACP, DCP स्तर के अधिकारी भी अरविंद केजरीवाल के आवास में मौजूद

ईडी के अधिकारी जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके आवास पहुंची, तो टीम के साथ ACP और डीसीपी स्तर के कई अधिकारी भी वहां पहुंचे. सीएम आवास के बाहर RAF की तैनाती कर दी गई है.

HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

ईडी की तलाशी के बीच खबर आ रही है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है. आज हाई कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत देने से इनकार कर दिया था. केजरीवाल की कानूनी टीम मामले पर तत्काल लिस्टिंग और सुनवाई की मांग कर रही है.

हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को झटका, गिरफ्तारी से नहीं मिली राहत

दिल्ली हाई कोर्ट ने इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में दंडात्मक कार्रवाई से कोई संरक्षण देने से इनकार कर दिया था. जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की पीठ ने संरक्षण के अनुरोध संबंधी केजरीवाल के आवेदन को 22 अप्रैल को आगे के विचार के लिए सूचीबद्ध किया है. समन को चुनौती देने वाली उनकी मुख्य याचिका पर भी उसी दिन (22 अप्रैल) सुनवाई होगी. मालूम हो केजरीवाल ने ईडी समन के खिलाफ कोर्ट का रूख किया था. मालूम हो केजरीवाल ने समन को बार-बार अवैध बताते हुए ईडी के सामने पेश होने से इनकार किया है.

क्या है मामला

मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति तैयार करने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार और धनशोधन से संबंधित है. इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था. मामले में आप नेताओं मनीष सिसोदिया और संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं.

सौरभ भारद्वाज का आरोप, केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी

दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे. हालांकि उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया. सीएम आवास के बाहर उन्होंने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है. उन्होंने आगे कहा, जिस तरह से पुलिस सीएम के घर के अंदर है और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है, उससे लगता है कि सीएम आवास पर छापा मारा गया है. ऐसा लगता है कि सीएम को गिरफ्तार करने की तैयारी है. दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, यह साफ है कि ईडी और उनके आका बीजेपी अदालतों का सम्मान नहीं करते. अगर ऐसा होता तो वे आज ही अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने नहीं आते. यह एक राजनीतिक साजिश है और वे यहां अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें