18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education: ‘परीक्षा पे चर्चा’ में इस बार प्रधानमंत्री के अलावा कई विशेषज्ञ होंगे शामिल

प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले 'परीक्षा पे चर्चा' के 8वें एपिसोड में इस बार आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव, फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता विक्रांत मैसी, बॉक्सर मैरी कॉम, पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता अवनी लखेड़ा सहित 11 प्रमुख लोग शामिल होंगे.

Education: ‘परीक्षा पे चर्चा’ में इस बार तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने को लेकर प्रधानमंत्री छात्रों को टिप्स देंगे. इस बार तनाव मुक्त परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर 8 दिलचस्प एपिसोड को शामिल किया गया है. प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 8वें एपिसोड में इस बार आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव, फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता विक्रांत मैसी, बॉक्सर मैरी कॉम, पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता अवनी लखेड़ा सहित 11 प्रमुख लोग शामिल होंगे. इस दौरान छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ये हस्तियां बोर्ड परीक्षा को लेकर तनाव दूर करने को लेकर संवाद करेंगे. सोमवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में तनाव प्रबंधन, करियर संबंधी विकल्पों और सही फैसला लेने के बारे में छात्रों को बताया जायेगा.

पहली बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री के अलावा समाज के विभिन्न क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख हस्तियां छात्रों से संवाद कर उनकी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगी. इस साल के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में 36 छात्रों को सीधे प्रधानमंत्री से बातचीत करने का मौका मिलेगा और छात्रों का चयन विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से किया गया है. इस संवाद के दौरान छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, तकनीक और परीक्षा से जुड़े अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, जिससे छात्रों को तनाव मुक्त और आत्मविश्वास से भरी परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी. साथ ही ऑनलाइन करोड़ो छात्र जुड़ेंगे. 

हर क्षेत्र के विशेषज्ञ छात्रों को देंगे टिप्स

आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव ‘माइंड एंड बॉडी एडिशन’ विषय पर चर्चा के दौरान छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे. इसका मकसद छात्रों को बिना किसी तनाव के परीक्षा में शामिल होने को बढ़ावा देना है. बच्चों में बोर्ड परीक्षा को लेकर काफी तनाव होता है और उचित मार्गदर्शन से बच्चे इस तनाव से मुक्ति पा सकते हैं. इस दौरान पढ़ाई में तकनीक के प्रयोग को लेकर भी विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे, जबकि मैरी कॉम और अन्य खिलाड़ी छात्रों को खेल के जरिए तनाव दूर करने के उपायों की जानकारी मुहैया कराएंगे. 

वहीं अभिनेता विक्रम मैसी और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर छात्रों को ध्यान केंद्रित करने और मेमोरी पावर बढ़ाने के टिप्स देंगी. साथ ही परीक्षा के दौरान तनाव कम करने के लिए छात्रों को क्या खाना चाहिए इसकी जानकारी भी विशेषज्ञ देंगे.’परीक्षा पर चर्चा’ का पंजीकरण 14 जनवरी को समाप्त हो चुका है और इस बार रिकॉर्ड 3.5 करोड़ छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने पंजीकरण कराया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें