11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल और गुजरात में चुनावी सरगर्मी तेज, वोटिंग से पहले वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम

चुनाव आयोग के अनुसार एपिक लिखकर 9211728082 या 1950 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं. इसके बाद आपको एक रिप्लाइ में एक एसएमएस भेजा जाएगा.

गुजारत और हिमाचल प्रदेश में वोटिंग के बस कुछ ही दिन रह गए हैं. इस बीच मतदाताओं द्वारा वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा है या नहीं आदि कई तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं. चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में अपना नाम सहित कई तरह की जानकारियों को आसानी से पता कर सकते हैं. आईए इस खबर में हम जानते हैं कि क्या है आसान तरीका.

वोटर लिस्ट ऐसे करें अपना नाम पता 

वोटर लिस्ट में आपका नाम जुड़ा है या नहीं, इसकी जानकारी आप घर बैठे एक एसएमएस (SMS) के जरिए पता कर सकते हैं. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में एपिक (EPIC) लिखकर स्पेस दें. फिर अपना पहचान पत्र में दर्ज कार्ड नंबर को टाइप करें. चुनाव आयोग के अनुसार एसएमएस को 9211728082 या 1950 नंबर पर भेज सकते हैं. इसके बाद आपको एक रिप्लाइ में एक एसएमएस भेजा जाएगा. इस एसएमएस में अगर वोटर लिस्ट में आपको नाम और संख्या दर्ज होगा, तो यह बता देगा. अगर आपके साथ ऐसा नहीं होता है, तो रिकॉर्ड फाउंड का एसएमएस आ जायेगा.

चुनाव से पहले बनवा लें डिजिटल वोटर आईडी

अगर आप चुनाव से पहले तक आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो भी आप घर बैठे डिजिटल वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां अपने संबंध में अहम जानकारियों को साझा करना होगा. इसके चंद मिनट बाद ही आपका डिजिटल वोटर आईडी आपको एसएमएस या मेल में भेजा जा सकेगा.

वोटर आईडी के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर जाएं

  • यहां वोटर सर्विसेस पोर्टल पर क्लिक कर एक नया अकाउंट बनाएं, जिसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना है

  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, जिसे स्क्रीन पर दिये गए बॉक्स में डालें

  • अब पासवर्ड सेलेक्ट करने का ऑप्शन आयेगा, इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा

  • इस वेबसाइट में लॉग-इन करने पर आपको न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा

  • यहां मांगे जा रहे सभी डीटेल दर्ज कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर ‘सबमिट करें’ पर क्लिक करना है

  • सबमिट करने के बाद, आपकी ई-मेल आईडी पर एक पर्सनल वोटर आईडी पेज के लिंक वाला एक ईमेल आयेगा

  • इस पेज के जरिये आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक कर पाएंगे

  • वोटर आईडी कार्ड आमतौर पर आवेदन के एक हफ्ते से एक महीने के अंदर आवेदक के दिये गए पते पर डाक द्वारा पहुंच जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें