Election Results 2023 Updates: छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. ये चुनाव अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की महत्वपूर्ण प्रस्तावना हैं. जहां राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में एक ही चरण में मतदान हुआ, वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हुए. सभी चार राज्यों में वोटों की गिनती सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती के साथ शुरू हुई, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) से वोटों की गिनती की गई. बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में 16 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल अगले साल जनवरी में समाप्त हो रहा है. आइये जानते हैं शुरुआती रूझानों में कौन आगे और कौन पीछे चल रही है.
निर्वाचन आयोग ने कहा, पहले दौर की मतगणना के अनुसार क्रिकेटर अजहरुद्दीन जुबली हिल्स क्षेत्र से अपने प्रतिद्वंद्वी एवं बीआरएस नेता महंती गोपीनाथ से 306 मत से पीछे.
निर्वाचन आयोग ने कहा, मध्य प्रदेश में कुल 230 सीट में से 222 सीट पर प्राप्त मतगणना के रुझानों में भाजपा 150, कांग्रेस 69 और तीन सीटों पर अन्य आगे है.
राजस्थान के टोंक विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट आगे चल रहे हैं. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के अजित सिंह मेहता को पछाड़ते दिख रहे हैं. चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सचिन पायलट को अब तक 8700 से अधिक वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के अजित सिंह 7800 से अधित मत हासिल कर चुके हैं. वहीं राजस्थान के शुरुआती रूझानों को देखें तो भाजपा 101 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 72 सीटों के साथ पिछड़ती दिख रही है. समाचार चैनलों के रूझानों पर नजर डालें तो भाजपा 102 और कांग्रेस 79 सीटों पर आगे है. यहां बहुमत का आंकड़ा 100 है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट अब टोंक से आगे चल रहे हैं. गहलोत, राजे भी अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं
दूसरे राउंड तक, बीजेपी के राजा सिंह 2891 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के मयनामपल्ली रोहित राव, जो सबसे कम उम्र के उम्मीदवारों में से एक हैं, मेडक विधानसभा क्षेत्र में 5418 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं.
इस बीच जयपुर की दूदू सीट पर 7वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. बीजेपी से प्रेमचंद बैरवा 10480 वोटों से आगे चल रहे हैं. बैरवा को अब तक कुल 40,021 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के बाबूलाल नागर को 29,541 वोट मिले हैं.
5 राउंड के बाद शाहपुरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव बीजेपी के उपेन यादव से 20130 वोटों से आगे हैं.
अशोक गहलोत ने 9675 वोटों से अपनी बढ़त बना ली है.
ओसियां में 5वें राउंड में कांग्रेस की दिव्या मदेरणा 769 वोटों से पीछे.
6 राउंड के बाद चौमू सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शिखा मील बराला 4289 वोटों से आगे.
-
राजस्थान की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पीछे.
-
छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और सीएम भूपेश बघेल पीछे.
-
राजस्थान की विद्याधर नगर सीट पर बीजेपी की दिव्या कुमारी आगे.
-
तेलंगाना की कामारेड्डी सीट से केसीआर और कांग्रेस के रेवंत रेड्डी पीछे वहीं बीजेपी के वेंकट रमन्ना रेड्डी आगे हुए.
-
राजस्थान की तिजारा सीट से बीजेपी के बाबा बालकनाथ आगे.
-
मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ आगे हैं.
-
मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर सीट से बीजेपी के प्रहलाद पटेल आगे.
-
राजस्थान के टोंक सीट से सचिन पायलट पीछे चल रहे हैं
-
तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी दोनों विधानसभा सीटों कामारेड्डी औप कोडंगल में आगे चल रहे.
-
ताजा रुझानों के मुताबिक, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी आगे है जबकि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस आगे चल रही है. यदि रुझान कायम रहे, तो दोनों पार्टियों को 2023 के अंतिम चुनावों से सकारात्मक निष्कर्ष मिलेंगे.
-
दतिया से बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं.
-
एमपी में पार्टी 116 सीटों पर आगे है, जो बहुमत का आंकड़ा भी है. नवीनतम रुझानों के अनुसार, राजस्थान में वह 108 सीटों पर आराम से आगे है.
-
मध्य प्रदेश की बात करें तो बीजेपी 118 सीट पर आगे है और रुझान में फिर सरकार की वापसी होती दिख रही है.
-
रुझानों में बीजेपी को 126 सीटों पर बढ़त में हैं, वहीं कांग्रेस को महज 86 सीटों पर फिलहाल संतोष करना पड़ रहा है.
-
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस आगे चल रही है. यहां डाक मतपत्रों की गिनती जारी है जिसमें कांग्रेस को चार सीटें मिलती नजर आ रही है जबकि दो बीजेपी के खाते में जा रही है.
-
मौजूदा रुझानों के मुताबिक, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम टोंक से आगे चल रहे हैं.
-
ताजा रुझानों में कांग्रेस 47 और बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है.
-
दीया कुमार, जिन्हें कभी राजस्थान में भाजपा के संभावित सीएम उम्मीदवार के रूप में पेश किया गया था, विद्याधर नगर से आगे चल रही हैं.
-
मौजूदा रुझानों से पता चलता है कि सीएम भूपेश बघेल पाटन से आगे चल रहे हैं जबकि बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव से आगे हैं.
-
सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से आगे हैं जबकि कमलनाथ छिंदवाड़ा से आगे चल रहे हैं.
-
तेलंगाना के जुबली हिल्स से चुनाव लड़ रहे पूर्व क्रिकेटर अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं.
-
रुझानों से पता चलता है कि तेलंगाना में कांग्रेस बीआरएस से आगे निकल रही है. सबसे पुरानी पार्टी 60 सीटों पर आगे है जबकि बीआरएस 33 सीटों पर आगे है.
-
तेलंगाना के मुख्यमंत्री कामारेड्डी से पीछे चल रहे हैं, लेकिन गजवेल से आगे चल रहे हैं.
-
राजस्थान चुनाव के शुरुआती रुझान में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. 63 सीटों के रुझान में बीजेपी 100 सीटों पर आगे चल रही है वहीं, कांग्रेस को 86 सीटों पर बढ़त है.