15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air India Plane: एअर इंडिया के विमान की हुई सेफ लैंडिंग, सभी 140 यात्री सुरक्षित, हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक आ गई थी खराबी

Air India Plane: एअर इंडिया के विमान की सेफ लैंडिंग हो गई है. हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक खराबी आ जाने से विमान एयरपोर्ट पर उतर नहीं पा रहा था. विमान में सवाल सभी 140 यात्री सुरक्षित हैं.

Air India Plane: तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 613 तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई है. विमान में सवाल सभी 140 यात्री सुरक्षित है. विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक खराबी आ गई थी, जिसके कारण विमान लैंड नहीं कर पा रहा था. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बतायाकि लैंडिंग गियर खुल रहा था. इसी के सहारे विमान को सामान्य रूप से लैंड कराई गई. बता दें, तकनीकी खराबी के कारण विमान आसमान में करीब ढाई घंटों तक चक्कर लगाता रहा. इस दौरान विमान में सवार भी काफी घबरा गए थे.

विमान में आ गई थी तकनीकी खराबी
बता दें, तमिलनाडु के त्रिची से शारजाह जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में तकनीकी समस्या आ गई थी. विमान के हाइड्रोलिक में खराबी आ जाने से इसे लैंड कराने में काफी परेशानी हो रही थी. विमान में 140 यात्री सवार थे. वहीं हवाई अड्डा निदेशक गोपालकृष्णन ने कहा है कि आपातकाल के लिए हवाई अड्डे पर 20 से अधिक एम्बुलेंस और फायर टेंडर को तैनात किया गया था.

सेफ लैंडिंग पर सीएम स्टालिन ने जताई खुशी
तमिल नाडु के सीएम एमके स्टालिन ने विमान के सेफ लैंडिंग के बाद एक ट्वीट कर खुशी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि एयर इंडिया की उड़ान सुरक्षित रूप से उतर गई है. लैंडिंग गियर के मुद्दे की खबर मिलने पर, मैंने तुरंत फोन पर अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक की और उन्हें अग्निशमन इंजन, एम्बुलेंस और चिकित्सा सहायता तैनात करने सहित सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को लागू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मैंने अब जिला कलेक्टर को सभी यात्रियों की निरंतर सुरक्षा सुनिश्चित करने और आगे सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने सुरक्षित लैंडिंग के लिए कैप्टन और चालक दल को बधाई भी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें