13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में 5G के विस्तार से टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, रिपोर्ट में जताई गई संभावना

भारत में कुछ ही समय पहले 5G सेवाएं लॉन्च कर दी गयी है. वहीं, हाईस्पीड इंटरनेट से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आने लगी है. इन रिपोर्ट्स की अगर माने तो 5G सेवाओं का देश में विस्तार होने के बाद यहां टेलीकॉम सेक्टर में रोजगार के अवसर भी बढ़ सकते हैं.

5G in India: कुछ ही समय पहले भारत में 5G सर्विसेज लॉन्च की गयी. यह सर्विस काफी तेजी से हर शहर और गांव तक पहुंचाई जाने लगी है. हालांकि, इसे अभी भी पूरी तरह से भारत के कोने-कोने तक पहुंचने में काफी समय है लेकिन, इसके पूरी तरह से देश में फैलने से पहले ही इससे जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स सामने आने लगी है. इन्हीं में से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एक बार देश में 5G हाई स्पीड इंटरनेट पूरी तरह से फैल जाए तो इससे टेलीकॉम सेक्टर में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी खुल जाएंगे और नौकरी की संख्या भी काफी हद तक बढ़ जाएगी. साल 2021 से अगर तुलना करें तो साल 2022 में करीबन रोजगार में 20 प्रतिशत की बढ़त भी दर्ज की गयी है.

टेलीकॉम सेक्टर में नौकरियों की संख्या बढ़ने का अनुमान

अत्यधिक हाई स्पीड वाली दूरसंचार सेवा देने में सक्षम 5G नेटवर्क का इस साल देश भर में प्रसार होने के साथ ही टेलीकॉम सेक्टर में नौकरियों की संख्या बढ़ सकती है. एनएलबी सर्विसेज की एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है.

NLB सर्विसेज ने कही यह बात

अंतरराष्ट्रीय भर्ती एवं स्टाफ प्रबंधन कंपनी एनएलबी सर्विसेज ने अपने बयान में कहा कि- 5G नेटवर्क का विस्तार होने से तकनीकी क्षमता वाली नौकरियों के साथ ही गैर-विशेषज्ञता वाली नौकरियों की संख्या भी टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ेगी. इस तरह टेलीकॉम सेक्टर में होने वाली भर्तियों पर एक सम्मिलित प्रभाव पड़ेगा. बयान के मुताबिक, वर्ष 2021 की तुलना में बीते साल विशेषज्ञता वाली टेलीकॉम प्रौद्योगिकी नौकरियों की संख्या करीब 20 प्रतिशत बढ़ी है. आने वाले साल में प्रौद्योगिकी पेशेवरों की मांग में रिकॉर्ड 25-30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का अनुमान है.

NLB का अनुमान

एनएलबी सर्विसेज का अनुमान है कि, आने वाले समय में 5G नेटवर्क स्थापित होने से पैदा होने वाली नौकरियां सिर्फ टेलीकॉम सेक्टर तक ही सीमित नहीं रहेंगी. उसने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल, खुदरा, विनिर्माण और वाहन जैसे क्षेत्रों में भी 5G सर्विसेज से जुड़ी गतिविधियों के संचालन के लिए प्रौद्योगिकी पेशेवरों की नियुक्ति होने लगेगी. दूरसंचार से इतर क्षेत्रों में डेटा साइंटिस्ट और साइबर सिक्योरिटी पेशेवरों की मांग बढ़ेगी.

रोजगार बाजार में भी तेजी आने की उम्मीद

स्टाफिंग फर्म ने वर्ष 2022 को भारतीय टेलीकॉम जगत के लिए एक यादगार साल बताते हुए कहा कि- इस साल 5G का विचार एक हकीकत के रूप में बदलता हुआ दिखा. इससे रोजगार बाजार में भी तेजी आने की उम्मीद है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें