22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका, मौके पर पहुंची स्पेशल सेल की टीम

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह कॉल शाम पांच बजकर 47 मिनट पर आई थी और दिल्ली पुलिस के पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) के जरिए स्थानांतरित हुई थी.

दिल्ली पुलिस को मंगलवार शाम नयी दिल्ली जिले में स्थित इजरायली दूतावास के पास विस्फोट की सूचना मिली, लेकिन जांच में अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस का तलाशी अभियान जारी है.

इजरायली दूतावास से विस्फोट की पुष्टि की

इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि शाम करीब 5:48 बजे दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी स्थिति की जांच कर रही है.

Also Read: मुंबई में 11 जगहों पर बम की धमकी, RBI को मेल कर शक्तिकांत दास और निर्मला सीतारमण का मांगा इस्तीफा

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग आया था विस्फोट का कॉल

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट होने की सूचना देने वाली यह कॉल शाम पांच बजकर 45 मिनट पर आई थी और दिल्ली पुलिस के पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) के जरिए स्थानांतरित हुई थी. अग्निशमन विभाग ने तुरंत दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेज दिया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और तलाशी अभियान जारी है.

चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही पुलिस

सूत्रों ने बताया कि फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि दूतावास के पीछे विस्फोट हुआ है. हिंदी भवन में तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने मीडिया को बताया कि उसने दूतावास के पीछे तेज आवाज सुनी और पुलिस को इसकी सूचना दी. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इलाके के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं. अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है और तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें