Fact Check by Vishwas News, Published by Prabhat Khabar (prabhatkhabar.com)
Fact Check|Jaya Kishori|केआरके के नाम से मशहूर अभिनेता कमाल आर खान ने अपने एक्स हैंडल से कथावाचक जया किशोरी की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को बड़ी संख्या में लोग शेयर कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया में वायरल है. फोटो पोस्ट करते हुए केआरके ने दावा किया है कि जया किशोरी की यह तस्वीर उस समय की है, जब वह बॉलीवुड में एंट्री की कोशिश कर रहीं थीं.
विश्वास न्यूज ने इस दावे की जांच की, तो पता चला कि कमाल आर खान ने जया किशोरी की एआई (आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाई गई तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है. इसे अन्य सोशल मीडिया यूजर्स असली समझ रहे हैं और शेयर कर रहे हैं.
वायरल पोस्ट में क्या है?
एक्स यूजर @kamaalrkhan ने 9 दिसंबर को तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, ‘ये उस वक्त का फोटो है, जब मैडम फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहतीं थीं! फिर मैडम को समझ आया कि बाबा बनना सबसे आसान काम है!’
बाद में इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया गया.
फेसबुक यूजर विश्वजीत ठाकुर ने भी इस तस्वीर को असली समझकर शेयर किया है.
पड़ताल
वायरल तस्वीर की जांच करने वाले ने सबसे पहले एक्स यूजर @kamaalrkhan की पोस्ट को स्कैन किया. इसके कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने इस तस्वीर को एआई इमेज बताया.
गूगल लेंस की मदद से सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली, जिससे वायरल तस्वीर का पता चल सके.
इसके बाद फैक्ट चेक करने वाले ने वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा. इसमें उंगलियों की बनावट अजीब है.
फोटो को एआई इमेज डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन से चेक किया गया. इसमें तस्वीर के एआई निर्मित होने की संभावना करीब 83 फीसदी जताई गई.
साइट इंजन ने फोटो को 99 फीसदी एआई संभावित बताया.
ट्रू मीडिया ने भी इसके एआई से बने होने की संभावना व्यक्त की.
इस बारे में एआई एक्सपर्ट अंश मेहरा ने कहा कि तस्वीर में उंगलियों की बनावट देखने से ही इसके एआई संभावित होने का पता चल रहा है.
29 अक्टूबर को एक दैनिक समाचार पत्र की वेबसाइट पर खबर पब्लिश हुई थी, जिसमें कहा गया था कि जया किशोरी अपने महंगे हैंड बैग डियोर को लेकर चर्चा में हैं. आरोप है कि उन्होंने गाय की चमड़ी से बने हैंडबैग का प्रयोग किया है. इसको लेकर जया ने कहा है कि यह कस्टमाइज्ड फैब्रिक बैग है, चमड़े का नहीं है. अगर उन्हें कुछ पसंद आता है, तो वह खरीद लेती हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि बैग अभी का नहीं, पुराना है.
एआई निर्मित तस्वीर को शेयर करने वाले एक्स यूजर की प्रोफाइल को स्कैन करने पर पता चला कि यूजर के 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
एआई टूल का इस्तेमाल कर हाल ही में अभिनेता पंकज त्रिपाठी का फेक वीडियो वायरल कर दावा किया गया था कि उन्होंने भाजपा के खिलाफ प्रचार किया है.
Also Read
Fact Check: प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत के लिए केरल में गोवंश की बलि, दावे में कितना है दम?
Fact Check: पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की? क्या है वायरल दावे का सच?
BJP की आलोचना करते बाबूलाल मरांडी के पुराने Video को झारखंड चुनाव में किया गया Viral
अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के कार्यक्रम में किया राहुल गांधी को नजरअंदाज, क्या है Viral Video का सच
(डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक विश्वास न्यूज ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत इस फैक्ट चेक को कुछ संशोधन के साथ पुनर्प्रकाशित किया है.)