उत्तर प्रदेश के किसानों का विरोध प्रदर्शन दिन भर की गहमागहमी के बाद नोएडा में समाप्त हो गया. वार्ता के बाद किसान संगठन के नेताओं ने धरना खत्म करने का ऐलान किया. इधर किसानों के प्रदर्शन की वजह से दिल्ली-नोएडा सीमा पर गुरुवार को दिनभर भारी जाम की स्थिति बनी रही. दोपहिया और चार पहिया वाहन जाम में फंस गए, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
ऐसे समाप्त हुआ किसानों का प्रदर्शन
नोएडा के डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने बताया, हमने किसान संगठनों के नेताओं से बात की है. एक हाई पावर कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया गया था. किसान नेता इस पर सहमत हो गए. सहमति बनने के साथ मार्च समाप्त हो गया. हम यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
Also Read: प्रधानमंत्री मोदी ने पेश की ‘मोदी 3.0’ योजना, कहा- बुलेट ट्रेन का सपना होगा सच, PM किसान पर दिया बड़ा अपडेटक्यों प्रदर्शन कर रहे थे किसान
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान समूह दिसंबर 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले बढ़े हुए मुआवजे और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
दिल्ली-नोएडा सीमा पर भारी जाम
किसानों के व्यापक विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली-नोएडा सीमा पर गुरुवार को भारी जाम देखने को मिला. वाहन चालक घंटों जाम में फंसे रहे. सरिता विहार में कई दोपहिया और चार पहिया वाहन जाम में फंस गए, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं थीं. दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी जाम की स्थिति बनी रही. ट्रैफिक को देखते हुए प्रशासन की ओर से यात्रियों को अपनी यात्रा टालने की सलाह दी गई थी.
संसद भवन मार्च करने की कोशिश कर रहे किसानों को नोएडा में रोका गया
उत्तर प्रदेश से आए हजारों की संख्या में किसानों ने संसद भवन मार्च करने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास रोक दिया. इस दौरान पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. प्रशासन ने कुछ किसानों को हिरासत में लिया था.
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन की थी पूरी तैयारी
किसानों के व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. दिल्ली-नोएडा सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए बड़े बुलडोजर, भारी मशीनें, विक्रांत माल ढुलाई वाहन, दंगा नियंत्रण वाहन और पानी की बौछार करने वाले वाहनों को तैनात किया गया था.
अर्द्धसैनिक बलों को किया गया था तैनात
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दिल्ली में विभिन्न बॉर्डर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को पहले से ही तैनात किया गया था.
लगाया गया था धारा 144 लागू
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बुधवार एवं गुरुवार के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी थी.