Farmers Protest At Singhu Border केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में सिंघु बॉर्डर के पास लंबे समय से किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इस बीच, बुधवार को अचानक कुछ लोगों ने वहां लगी बैरिकेडिंग को तोड़ने का प्रयास किया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंघू बॉर्डर के जहां कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन चल रहा है, वहां पास के बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की गई.
जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, तोड़फोड़ करने वालों को काबू में करने के लिए फोर्स का भी प्रयोग करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, कुंडली बॉर्डर पर बीते दिनों पंजाब के दलित युवक लखबीर की नृशंस हत्या कर दी गई थी. निहंगों ने उन पर गुरुग्रंथ की बेदअबी का आरोप लगा कर कार्रवाई की थी. इसके बाद बुधवार यानि आज लखबीर उनकी आत्मा की शांति के लिए स्वजन आज यूपी के लोगों को साथ लेकर कुंडली बार्डर पर उसी जगह हवन करने जा रहे थे, जहां पर लखबीर की हत्या की गई थी.
Today, some people tried to break barricading near Singhu Border where farm laws protestors are present. Senior police officials have rushed to the spot. Mild force used by police officers at the incident spot: Delhi Police sources
— ANI (@ANI) October 27, 2021
महापंचायत के चलते आज हत्या वाली जगह पर भारी संख्या में निहंग मौजूद हैं. दोनों पक्षों में टकराव न हो इस के मद्देनजर नरेला में पुलिस की ओर से उन्हें रोक लिया गया. हालांकि, वह सिंघु बार्डर पर जाने के लिए जिद करने लगे. बार-बार समझाने पर भी जब वह नहीं माने, तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान कुछ लोगों को चोट भी आई है. बताया जा रहा है कि इनकी संख्या काफी ज्यादा है. इस कारण भारी संख्या में पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद हैं.
Also Read: दिवाली पर कई राज्यों में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, तो कहीं आतिशबाजी की छूट, जानें कहां क्या हैं नियम