12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाग की मौत पर विलाप करती नागिन, देखें वीडियो

Viral Video: मृत नाग को हटाने के लिए जब जेसीबी ऑपरेटर आगे बढ़ा, तो नागिन ने अपना फन फैलाकर उसे रोक दिया.

Viral Video: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के छतरी गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां खेत की सफाई के दौरान एक नाग की मौत हो गई और नागिन घायल हो गई. घटना के बाद घायल नागिन अपने मृत साथी के पास घंटों तक बैठी रही, जिससे वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. नागिन के व्यवहार ने लोगों को अचंभित कर दिया, क्योंकि भीड़ के शोरगुल के बावजूद वह अपनी जगह से हिली नहीं.

घटना तब हुई जब नरवर तहसील के छतरी गांव में एक किसान ने अपनी जमीन की सफाई के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया. सफाई के दौरान जेसीबी का पंजा जमीन में बने एक सांप के बिल से टकराया, जिससे नाग की मौके पर ही मौत हो गई और नागिन गंभीर रूप से घायल हो गई.

मृत नाग को हटाने के लिए जब जेसीबी ऑपरेटर आगे बढ़ा, तो नागिन ने अपना फन फैलाकर उसे रोक दिया. नागिन के इस रक्षक भाव को देखकर ऑपरेटर घबरा गया और काम रोक दिया. जैसे ही यह खबर गांव में फैली, लोग नाग-नागिन के जोड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए. घटना ने न केवल ग्रामीणों का ध्यान खींचा, बल्कि सांपों के बीच के इस अनोखे बंधन को लेकर लोगों में चर्चा भी शुरू कर दी.

घटना के बाद, खेत के मालिक ने पास के कस्बे नरवर से सर्प मित्र सलमान पठान को बुलाया. मौके पर पहुंचे पठान ने बताया कि नाग और नागिन का जोड़ा करीब 16-17 साल से एक साथ था. सर्दी के मौसम में सांप ज्यादातर जमीन के अंदर रहते हैं, और इसी दौरान सफाई के लिए जेसीबी मशीन चलने से दोनों चपेट में आ गए.

इसे भी पढ़ें: ‘रिफ्यूजी’ कहकर कनाडा में भारतीय छात्रों का अपमान, देखें वीडियो

नागिन की स्थिति देखकर सर्प मित्र ने उसे नाग के पास से हटाने की कोशिश की, लेकिन वह हिलने को तैयार नहीं थी. पठान ने घायल नागिन को प्राथमिक उपचार दिया और जैसे-तैसे उसे जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ा ताकि वह अपनी जिंदगी आराम से जी सके.

सर्प मित्र पठान का कहना है कि नाग की मौत का गहरा सदमा नागिन पर पड़ा था. यही कारण है कि वह शव के पास बैठकर विलाप कर रही थी. यह घटना सांपों के भावनात्मक जुड़ाव को दिखाती है और ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गई.

इसे भी पढ़ें: एंबुलेंस के झटके से विधवा से सुहागन बन गई महिला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें