Firing in Punjab: पंजाब के फिरोजपुर में अंधाधुंध फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई है. फायरिंग कार सवार एक परिवार पर की गई. गोलीबारी की घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. बताया जा है कि बाइक सवार लोगों ने फायरिंग की है. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक फिरोजपुर के अकालगढ़ गुरुद्वारा साहिब के पास हमलावरों ने कार सवार लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
गोलीबारी में तीन लोगों की मौत
घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. मामले की जांच की जा रही है. हमला के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस को शक है कि आपसी रंजिश का मामला हो सकता है. बताया जा रहा है कि गोली लगने की बाद घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं कार सवार दो अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा. पुलिस ने घटना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
छह की संख्या में आये थे आरोपी- पंजाब पुलिस
घटना को लेकर फिरोजपुर रेंज के डीआइजी अजय मलूजा ने कहा है कि यह तिहरा हत्याकांड है और हम मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों के नाम आकाशदीप, दिलप्रीत और जसप्रित कौर है. दिलप्रीत का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस ने कहा है कि मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. हमारे पास सीसीटीवी फुटेज है और हमने हमलावरों की पहचान पहले ही कर ली है. आरोपियों की संख्या 6 बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः Weather Forecast: अगले 7 दिनों तक बारिश से नहीं मिलेगी राहत, 3 सितंबर तक इन राज्यों में अलर्ट