11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

G20 Summit 2023: दुनिया में भारत की धमक, जानें क्या-क्या होगा दो दिनों में

G20 Summit 2023 Delhi Updates: नौ और दस सितंबर को होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दुनिया के दिग्गज नेता जुट चुके हैं. सम्मेलन में पहुंचे मेहमानों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. देखें क्या-क्या होगा इन दो दिनों में

G20 Summit 2023: भारत की अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन नयी दिल्ली में शनिवार से शुरू हो रहा है. दोनों दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में वैश्विक चुनौतियों पर मंथन होगा. सम्मेलन का व्यापक एजेंडा ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ – एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के इर्दगिर्द रहेगा. भारत ने कहा कि ‘नयी दिल्ली लीडर्स डिक्लेयरेशन’ ग्लोबल साउथ व विकासशील देशों की आवाज बनेगा. ‘ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया कि जी20 सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास की दिशा में नया मार्ग प्रशस्त करेगा.

इस बीच जी20 इंडिया के विशेष सचिव मुक्तेश परदेसी ने कहा कि यह भारत के लिए सुनहरा अवसर है और हम इस वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं. यह सम्मेलन केवल एक आयोजन नहीं है, देश में समग्र पृष्ठभूमि की सकारात्मक अभिव्यक्ति है. हमारी आजादी के 75 वर्ष पूरे हुए, हम अभी पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, हम सबसे बड़े लोकतंत्र हैं. ऐसे में बहुत सी चीजें भारत के पक्ष में हैं. वहीं, जी20 से जुड़े भारत के शीर्ष अधिकारियों ने सम्मेलन से पहले प्रेस वार्ता में कहा कि उन्हें आम-सहमति से एक संयुक्त घोषणापत्र तैयार किये जाने की उम्मीद है. भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि ‘नयी दिल्ली लीडर्स डिक्लेयरेशन’ लगभग तैयार है. हम चाहते हैं कि दुनिया जलवायु कार्रवाई व जलवायु वित्तपोषण के संदर्भ में हरित विकास का नेतृत्व करे. जी20 में अफ्रीकी संघ को शामिल किये जाने की संभावना पर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि सम्मेलन में इस पर उचित फैसला लिया जायेगा.

तीन दिनों में 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आ रहे विश्व के विभिन्न नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. प्रधानमंत्री शनिवार को जी-20 कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. मोदी रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री अपने कनाडाई समकक्ष के साथ भी बैठक करेंगे.

ब्रिटिश पीएम सुनक बोले- मैं एक गौरवान्वित हिंदू

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ है, मैं ऐसा ही हूं. मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक मेरे यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन कर सकूंगा. अभी रक्षाबंधन था, जिसमें मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी, मेरे पास दूसरे दिन ठीक से जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था, लेकिन उम्मीद है, जैसा कि मैंने कहा कि हम अगर किसी मंदिर जाएं, तो मैं इसकी भरपाई कर सकूंगा.

‘दामाद’ के रूप में मेरी भारत यात्रा है बेहद खास

सुनक ने ‘भारत का दामाद’ बताये जाने के संदर्भ का हवाला देते हुए कहा कि नयी दिल्ली का उनका दौरा बहुत खास है. कहा, भारत मेरे लिए बहुत करीब और प्रिय है. इस यात्रा में सुनक के साथ उनकी पत्नी और इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी भी भारत पहुंची हैं.

एआइ एंकर करेगी स्वागत : आस्क गीता से मिलेगा हर सवाल का जवाब

विदेशों से आ रहे मेहमानों के स्वागत के लिए सम्मेलन स्थल के पास एआइ एंकर आस्क गीता मौजूद होगी. आस्क गीता से विदेशी मेहमान पर्सनल व प्रोफेशनल सवाल पूछ सकेंगे. यह एआइ एंकर एक होलोबॉक्स में मौजूद होगी. इसमें फेस रिकॉग्निशन का भी यूज किया गया है, जिससे जब कोई शख्स इस स्क्रीन के सामने आयेगा, तो एंकर उसे पहचान लेगी और उनसे उनकी भाषा में बात करेगी. एआइ एंकर जैसे कई टूल्स इस सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों को देखने को मिलेंगे.

दो दिन गहमागहमी

नौ सितंबर

-सुबह 9.30 बजे : भारत मंडपम् पर राष्ट्रध्यक्षों का आगमन. पीएम नरेंद्र मोदी संग वेलकम फोटोग्राफी

-सुबह 10.30 बजे : सम्मेलन कक्ष में एक पृथ्वी पर पहला सत्र

-दोपहर 01: 30 बजे : वैश्विक नेताओं की आपस में मुलाकात

-दोपहर 3.00 बजे : एक परिवार पर दूसरा सत्र

-शाम 7.00 बजे : डिनर से पहले वेलकम फोटोग्राफी

-रात 8.00 बजे : डिनर पर वैश्विक नेता करेंगे चर्चा

-रात 9 .00 बजे : लीर्ड्स लाउंज में जुटेंगे मेहमान

Also Read: पीएम मोदी और भारत से रिश्तों पर खूब बोले ब्रिटिश PM ऋषी सुनक, सनातन धर्म को लेकर कह दी बड़ी बात

10 सितंबर

-सुबह 8.15 : राजघाट पर मेहमान पहुंचेंगे. पीस वॉल पर करेंगे हस्ताक्षर

-सुबह 9.00 : महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि. इसके बाद भक्ति गीतों का आयोजन

-सुबह 9.20 : सभी नेता व प्रतिनिधि पहुंचेगे भारत मंडपम्

-सुबह 10 .15 : साउथ प्लाजा में पौध रोपण कार्यक्रम

-सुबह 10 .30 : समिट हॉल में एक भविष्य पर सत्र . इसके बाद नयी दिल्ली घोषणा पत्र का एलान

-दोपहर 12 .30 : नेताओं की द्विपक्षीय मुलाकतें

मोदी-हसीना की वार्ता : भारत-बांग्लादेश में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

जी20 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर बातचीत की और कनेक्टिविटी व वाणिज्यिक संपर्क जैसे मुद्दों पर चर्चा की. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा कि उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक विचार-विमर्श किया. मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में भारत-बांग्लादेश संबंधों में प्रगति बहुत सुखद रही है. कनेक्टिविटी, वाणिज्यिक जुड़ाव समेत अन्य मुद्दों पर हमारी बातचीत हुई. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय सहयोग में विविधता लाने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ सार्थक बातचीत की. वे कनेक्टिविटी, संस्कृति, लोगों के आपसी संपर्क सहित कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए. जी20 अध्यक्ष के रूप में भारत समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु लचीलापन व न्यायसंगत वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

Also Read: G20 summit : कौन है वो बच्ची, जिससे एयरपोर्ट पर गले मिले जो बाइडन?

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ से बातचीत की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और मेरी बहुत अच्छी मुलाकात हुई. यह भारत-मॉरीशस के संबंधों के लिए विशेष वर्ष है, क्योंकि हमारे कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे हुए हैं. हमने अवसंरचना, फिनटेक, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर विचार-विमर्श किया. ग्लोबल साउथ की आवाज आगे बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता भी दोहरायी.

Also Read: G20 Summit: पीएम मोदी से मिले राष्ट्रपति जो बाइडेन, कई मुद्दों पर हुई बात, चंद्रयान-3 व आदित्य मिशन पर दी बधाई

विश्व में क्रांतिकारी बदलाव लाने में मददगार साबित होगी भारत की अध्यक्षता : संयुक्त राष्ट्र महासचिव

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शुक्रवार को उम्मीद जतायी कि भारत की जी20 की अध्यक्षता ऐसे क्रांतिकारी बदलाव लाने में कारगर होगी जिनका दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है. उन्होंने बंटे हुए विश्व में बढ़ते विभाजन व कम होते विश्वास के खिलाफ भी आगाह किया. सम्मेलन से एक दिन पहले उन्होंने कहा कि जी20 की थीम के रूप में भारत द्वारा अपनाया गया ‘एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य’ का सूत्रवाक्य महाउपनिषद से प्रेरित है और उसमें आज की दुनिया की प्रतिध्वनि है. गुतारेस ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत की जी20 की अध्यक्षता उस तरह के क्रांतिकारी बदलाव को आगे बढ़ाने में मदद करेगी जिसकी हमारी दुनिया को सख्त जरूरत है, जो ‘ग्लोबल साउथ’ की ओर से कार्य करने की भारत की बार-बार की प्रतिबद्धताओं व विकासात्मक एजेंडे को आगे बढ़ाने के उसके दृढ़ संकल्प के अनुरूप हैं. गुतारेस ने भारत को बहुपक्षीय प्रणाली में ‘बहुत महत्वपूर्ण’ साझेदार की संज्ञा दी.

आतंकवाद के खिलाफ मुखर हो दुनिया

गुतारेस ने कहा कि आतंकवाद को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता और अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था इसका गंभीरता से मुकाबला करे. गुतारेस ने यह भी कहा कि इस खतरे को लेकर भारत की स्वाभाविक रूप से अपनी चिंताएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें